10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Update: भारत में सबसे ज्यादा 88.63 फीसदी रिकवरी रेट, मृत्यु दर सबसे कम

भारत में बीते 7 दिनों में प्रति 10 लाख लोगों में केवल 310 कोरोना मरीज मिले हैं. वैश्विक आंकड़ा प्रति 10 लाख में 315 है.

नयी दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. मीडिया को जानकारी देते हुए राजेश भूषण ने बताया कि भारत में कोविड मरीजों की रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है. पूरी दुनिया की तुलना में हमारे देश में कोरोना वायरस को मात देने वालें लोगों की संख्या ज्यादा है.

केवल यही नहीं, कोरोना संक्रमितों की जांच के मामले में भी भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है.

प्रति मिलियन केवल 310 कोरोना मरीज

राजेश भूषण ने बताया कि एक ओर जहां पूरी दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, भारत में बीते 7 दिनों में प्रति 10 लाख लोगों में केवल 310 कोरोना मरीज मिले हैं. वैश्विक आंकड़ा प्रति 10 लाख में 315 है. ये आंकड़ा पूरी दुनिया में सबसे कम है. कोरोना से मौत के आंकड़ों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक प्रति 10 लाख मरीजों में केवल 83 लोगों की मौत हुई है. वैश्विक आंकड़ा 142 है.

राजेश भूषण ने एक और अहम जानकारी देते हुये बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल की हिस्सेदारी कुल एक्टिव मामलों में 64 फीसदी है.

भारत में कोरोना का अब तक का आंकड़ा

मंगलवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 75 लाख 96 हजार 667 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 67 लाख 30 हजार 617 लोगों ने कोरोना को मात दी है. एक्टिव मरीजों की संख्या 7 लाख, 49 हजार 537 है. भारत में कोरोना की वजह से अब तक 1 लाख 15 हजार 252 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

भारत में कोरोना से रिकवरी रेट सबसे ज्यादा

बता दें कि भारत में कोरोना से रिकवरी रेट 88.63 फीसदी है. वहीं कोरोना से मरने वालों का संख्या 1.52 फीसदी है. कुल कोरोना मरीजों में से 9.85 फीसदी एक्टिव मामले हैं. भारत में बीते कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है. जहां एक वक्त तक रोजाना 80 से 90 हजार के बीच मरीज सामने आ रहे थे वहीं अब ये आंकड़ा 50 हजार से नीचे आ गया है. अब तक 9 करोड़ 60 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

अब तक 9 करोड़ 10 लाख से ज्यादा टेस्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत में जितने लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया वो विश्व में दूसरी सबसे बड़ी संख्या है टेस्टिंग की. राजेश भूषण ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में टेस्टिंग के बावजूद कम्युलेटिव पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी के करीब ही है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी है वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 4.5 फीसदी है. प्रतिदिन लगभग 11 लाख के करीब टेस्ट किया जा रहा है.

Posted By- Suraj Thakur

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें