मुख्य बातें
India-China Tension Live Updates: लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के ‘धोखे’ से देशभर में भारी आक्रोश है. देश के हर हिस्से में भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला लेने की मांग उठी है. सरकार चीन को उसकी हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब (India-China Ladakh Faceoff) देने की तैयारी में है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने साफ तौर पर कहा है कि शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. इधर भारत-चीन के बीच (india china war) झड़प पर वाइट हाउस (india-china, america)का बयान भी सामने आया है जिसमें कहा गया है कि हमें इस बारे में जानकारी मिली है. हमारी इसपर नजर है. एलएसी (LAC) से जुड़ी हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…
