9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश मना रहा 71 वां संविधान दिवस, PM Modi ने डॉ. अम्बेडकर के भाषण का अंश किया साझा, दी शुभकामनाएं

आज देश 71वां संविधान दिवस मना रहा है. इसे लेकर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है.

देश आज अपना 71वां संविधान दिवस मना रहा है.आज ही के दिन भारतीय संविधान को संविधान सभा ने औपचारिक रूप से अपनाया था. इसके साथ ही भारत के संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष डॉ भीमराव आंबेडकर सहित दूसरे महापुरुषों को भी देश याद कर रहा है. पीएम मोदी ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई गणमान्य नेताओं ने भी संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी है.

पीएम मोदी ने डॉ. अम्बेडकर के भाषण का एक अंश साझा करते हुए लिखा है कि 4 नवंबर 1948 को संविधान सभा में जिसमें उन्होंने मसौदा समिति द्वारा तय किए गए प्रारूप संविधान को अपनाने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सुबह 11 बजे संसद भवन में विशिष्ठ सभा को संबोधित करेंगे वहीं शाम 5 बजकर 30 मिनट विज्ञान भवन के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

वहीं, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा है ‘हम सभी भारत रत्न बीआर अंबेडकर को स्वतंत्र भारत में उनके योगदान और भारत के संविधान को देने के लिए याद करते हैं जो आज हमारे पास है. 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी संविधान दिवस पर सभी महापुरुषों को नमन किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘संविधान लोकतंत्र की आत्मा होने के साथ-साथ भारत की एकता व प्रगति का मूल आधार है. संविधान दिवस पर भारतीय संविधान के शिल्पी बाबासाहेब अंबेडकर व सभी महापुरुषों को नमन करता हूं. मोदी सरकार बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर देश के हर वर्ग के कल्याण व उन्हें अधिकार दिलाने हेतु कटिबद्ध है.’

वहीं, भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि देशवासियों को 72वें संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हम एक राष्ट्र के रूप में हमेशा के लिए डॉ बीआर अंबेडकर और हमारे संस्थापक पिताओं के ऋणी हैं जिन्होंने दूरदर्शी संविधान का मसौदा तैयार किया, जो समावेशी न्याय, स्वतंत्रता और समानता के आदर्शों पर आधारित है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel