21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Liquor Challan : ऐसे होता था फर्जी शराब चालान का खेल, ईडी ने की बड़ी कार्रवाई

Liquor Challan : मध्यप्रदेश में फर्जी शराब चालान घोटाले की जांच के दौरान ईडी ने कार्रवाई करते हुए राज्य के कई शहरों में मौजूद 70 करोड़ रुपये की जमीन और फ्लैट जब्त कर लिए हैं. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत की गई है. जानें एजेंसी ने क्या दी जानकारी.

Liquor Challan : जांच एजेंसी ईडी ने मध्य प्रदेश में हुए कथित फर्जी शराब चालान घोटाले में बड़ी कार्रवाई  की है. एजेंसी ने 70 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की है. एजेंसी के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दौरान राज्य के विभिन्न शहरों में स्थित जमीन और फ्लैटों को अटैच किया गया है. यह कार्रवाई उस घोटाले से जुड़ी है जिसमें शराब के फर्जी चालान बनाकर बड़े पैमाने पर पैसों की हेराफेरी किए जाने का आरोप है.

ऐसे किया जाता था हेरफेर

ईडी ने शुक्रवार को पीएमएलए के तहत इंदौर, मंदसौर और खरगोन में मौजूद 28 संपत्तियों को कुर्क करने का अंतरिम आदेश जारी किया. इन संपत्तियों की बाजार कीमत करीब 70 करोड़ रुपये बताई गई है. जांच में पता चला कि शराब ठेकेदारों ने एक धोखाधड़ी योजना चलाई, जिसमें वे ट्रेजरी चालान तो जमा करते थे, लेकिन चालान में “रुपये शब्दों में” वाला हिस्सा खाली छोड़ देते थे, ताकि बाद में रकम में हेरफेर की जा सके. इसने कहा कि राशि जमा करने के बाद उन्होंने धोखाधड़ी से अंकों और शब्दों में बढ़ा-चढ़ाकर राशि भर दी गई.

अवैध तरीके से NOC और शराब लाइसेंस हासिल किए गए

ईडी ने बताया कि बदले हुए इन चालान की प्रतियों का इस्तेमाल बाद में देशी शराब के गोदामों या जिला आबकारी कार्यालयों में ऐसे दिखाने के लिए किया गया कि आरोपियों ने आबकारी शुल्क, लाइसेंस शुल्क या न्यूनतम गारंटी का भुगतान कर दिया है. इन नकली दस्तावेजों के आधार पर उन्होंने अवैध तरीके से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) और शराब लाइसेंस हासिल कर लिए, जिससे मध्यप्रदेश सरकार को धोखा दिया गया. इस मामले में ईडी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और इंदौर के रावजी थाना में भी एक एफआईआर दर्ज की है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel