9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Homi Bhabha Cancer Hospital: पीएम मोदी बोले छह मोर्चों पर काम करके स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारा जा रहा है

पीएम मोदी ने कहा, भारत को विकसित बनाने के लिए उसकी स्वास्थ्य सेवाओं का भी विकसित होना उतना ही जरूरी है. जब भारत के लोगों को इलाज के लिए आधुनिक अस्पताल मिलेंगे, आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, तो वो और जल्दी स्वस्थ होंगे, उनकी ऊर्जा सही दिशा में लगेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल (homi bhabha cancer hospital) और अनुसंधान केंद्र को देश के नाम समर्पित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र से पंजाब के साथ हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी लाभ होने वाला है. मैं पंजाब की जनता का, विशेष तौर पर युवाओं का हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए धन्यवाद करता हूं.

भारत को विकसित बनाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का भी विकसित होना जरूरी : मोदी

पीएम मोदी ने कहा, भारत को विकसित बनाने के लिए उसकी स्वास्थ्य सेवाओं का भी विकसित होना उतना ही जरूरी है. जब भारत के लोगों को इलाज के लिए आधुनिक अस्पताल मिलेंगे, आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, तो वो और जल्दी स्वस्थ होंगे, उनकी ऊर्जा सही दिशा में लगेगी.

Also Read: Covid Vaccine: पीएम मोदी से मिले सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला, ट्वीट कर कही ये बात

अच्छे हेल्थकेयर सिस्टम का मतलब सिर्फ चार दीवारें बनाना नहीं : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अच्छे हेल्थकेयर सिस्टम का मतलब सिर्फ चार दीवारें बनाना नहीं होता. किसी भी देश का हेल्थकेयर सिस्टम तभी मजबूत होता है, जब वो हर तरह से समाधान दे, कदम-कदम पर उसका साथ दे. इसलिए बीते आठ वर्षों में देश में होलिस्टिक हेल्थकेयर को सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा गया है.

छह मोर्चों पर काम करके स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारा जा रहा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज छह मोर्चों पर काम करके स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारा जा रहा है. पहला मोर्चा है-प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देने का, दूसरा मोर्चा है-गांव-गांव में छोटे और आधुनिक अस्पताल खोलने का, तीसरा मोर्चा है- शहरों में मेडिकल कॉलेज और मेडिकल रीसर्च वाले बड़े संस्थान खोलने का. चौथा मोर्चा है- देशभर में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने का, पांचवा मोर्चा है- मरीजों को सस्ती दवाइयां, सस्ते उपकरण उपलब्ध कराने का, और छठा मोर्चा है- टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके मरीजों को होने वाली मुश्किलें कम करने का.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएम मोदी को किया सम्मानित किया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली के मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, पंजाब की पवित्र धरती पर हम प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हैं. मोदी जी ने आज जो कैंसर अस्पताल देश को समर्पित किया है, ये हमारे लिए बहुत बड़ा तोहफा है. क्योंकि पंजाब कैंसर से बहुत पीड़ित हो चुका है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel