22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Pradesh Election 2022: कौल सिंह ठाकुर होंगे कांग्रेस का सीएम फेस ? जानें राजनीतिक करियर

Himachal Pradesh Election 2022: कौल सिंह ठाकुर का नाम आपने पहले सुना होगा. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक है जिनका जन्म 23 नवंबर 1945 को मंडी स्थित संबल में हुआ था. वे 2017 तक हिमाचल प्रदेश कैबिनेट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के पद पर सेवा दे चुके हैं.

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. जहां भाजपा और कांग्रेस अपनी अपनी जीत का दावा प्रदेश में कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी कहा है कि चुनाव के लिए हम तैयार हैं और सूबे में हमारी सरकार बनेगी. इस बीच आपको बता दें कि कांग्रेस इस बार जीत का दावा कर रही है उसके पीछे भी एक तर्क है. हिमाचल की जनता हर साल अलग अलग पार्टी को मौका देती है. वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की सरकार है. कौल सिंह ठाकुर पर भी कांग्रेस को जीत दिलाने की चुनौती है. आइए जानते हैं कौन हैं कौल सिंह ठाकुर…

कौन हैं कौल सिंह ठाकुर

कौल सिंह ठाकुर का नाम आपने पहले सुना होगा. जी हां…हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक है जिनका जन्म 23 नवंबर 1945 को मंडी स्थित संबल में हुआ था. कौल की बात करें तो वे 2017 तक हिमाचल प्रदेश कैबिनेट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के पद पर सेवा दे चुके हैं. यही नहीं उन्होंने दो बार हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है और पार्टी को मजबूत किया है.

राजनीतिक सफर

कौल सिंह ठाकुर के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो इसकी शुरुआत 1973 से ही हो गयी थी. पहली बार कौल मंडी सदर पंचायत समिति के अध्यक्ष चुने गये थे. कौल सिंह ठाकुर पर जनता ने अबतक आठ बार विश्‍वास जताया है. यानी वे आठ बार विधायक चुने जा चुके हैं. कांग्रेस में अपना मजबूत आधार रखने वाले कौल सिंह ठाकुर को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार के रूप देखा जा रहा है.

Also Read: Himachal Pradesh Election 2022: सुखविंदर सिंह सुक्खू दिलाएंगे कांग्रेस को हिमाचल की सत्‍ता ?
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल भाजपा की सरकार

68 सदस्यीय विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल आठ जनवरी को पूरा हो रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव (2017)में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. यहां चर्चा कर दें कि हिमाचल प्रदेश में फिलहाल भाजपा की सरकार है, लेकिन इस बार ‘आप’ के कारण चुनाव के त्रिकोणीय होने की संभावना जतायी जा रही है. प्रदेश विधानसभा में कुल 68 सीट हैं, लेकिन 2017 के चुनाव में भाजपा ने 44 सीट पर जीत हासिल कर स्पष्ट बहुमत हासिल करके सरकार का गठन किया था. वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में 21 सीट मिली थी. प्रदेश में पात्र मतदाताओं की संख्या 55 लाख से अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें