19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र: रायगढ़ में पूरा गांव जमींदोज, 5 की मौत, मलबे में 50 दबे, सीएम शिंदे ने मुआवजे की घोषणा की

रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की 4 टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है. हादसे की खबर जानने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटना स्थल के लिए निकल चुके हैं.

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है पहाड़ की मिट्टी गिरने से पूरा गांव चपेट में आ गया है. अबतक 75 लोगों को बचा लिया गया है. जबकि हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत हो गयी है और तीन अन्य लोग घायल हो गये हैं. यह जानकारी रायगढ़ पुलिस ने दी है. मलबे में अब भी 100 लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है. भूस्खलन बुधवार देर रात करीब 11 बजे खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में हुआ.

राहत और बचाव कार्य जारी

मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद हैं. जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की 4 टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है. हादसे की खबर जानने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटना स्थल के लिए निकल चुके हैं.

Also Read: Fadnavis vs Shinde: एकनाथ शिंदे मेरे बॉस, मुख्यमंत्री चेहरे पर देवेंद्र फडणवीस ने कह दी बड़ी बात
Also Read: अहमदाबाद में सड़क हादसे को देख रहे लोगों को कार ने रौंदा, नौ लोगों की मौत, 13 घायल

सीएम शिंदे ने मुआवजे की घोषणा की

रायगढ़ में हुए भूस्खलन को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. सीएम एकनाथ शिंदे घटना स्थल पर पहुंचे. शिंदे ने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया.

महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत और दादा भुसे घटना स्थल पर पहुंचे

महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत और दादा भुसे रायगढ़ जिले के खालापुर के इरशालवाड़ी पहुंचे जहां देर रात भूस्खलन हुआ था. रायगढ़ पुलिस ने बताया, अब तक हमने 75 लोगों को बचाया है. अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस और जिला प्रशासन के 100 से अधिक अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. हमें एनडीआरएफ, स्थानीय लोगों और कुछ गैर सरकारी संगठनों से मदद मिल रही है.

गृह मंत्री अमित शाह ने शिंद से की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

महाराष्ट्र के रायगढ़ में लैंडस्लाइड से लोगों की मौत पर दुख जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र के रायगढ़ में तेज बारिश से हुए भूस्खलन के संबंध में मैने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी से बात की. एनडीआरएफ की 4 टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव कार्यों में जुटी हैं. लोगों को वहां से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है.

रात में जब घरों पर सोये थे गांव के लोग तब पहाड़ की मिट्टी ने लिया चपेट में

बताया जा रहा है कि जब लोग रात में अपने घरों पर सो रहे थे, उस समय लैंडस्लाइड हुआ और पहाड़ की मिट्टी ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया. एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि मिट्टी ने करीब 15 से 20 घरों को अपनी चपेट में लिया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel