10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hathras Case : यूपी पुलिस को अधिक संवेदनशील होना चाहिए, संसदीय समिति संज्ञान लेगी : भाजपा सांसद

live updates hathras gangrape : यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप का गुस्सा पूरे देश में दिखाई दे रहा है. मृतक पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए पूरा देश एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहा है. बता दें, पीड़िता की मौत के बाद उसका जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया, इसपर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. राजनीतिक दलों ने यूपी सरकार पर हमला तेज कर दिया है. इनसबके बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज ही पीड़िता के परिवार से हाथरस में मुलाकात कर रही हैं. उसके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हाथरस जा रहे हैं. हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर एसआइटी जांच शुरू हो गई है. लगातार अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

उप्र पुलिस को अधिक संवेदनशील होना चाहिए, संसदीय समिति संज्ञान लेगी : भाजपा सांसद

अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों के कल्याण पर संसद की स्थायी समिति के प्रमुख और भाजपा सांसद किरीट सोलंकी ने गुरुवार को कहा कि हाथरस कांड की दलित पीड़िता का अंतिम संस्कार देर रात में किये जाने के बाद पुलिस की कार्रवाई से लोगों में गुस्सा है. उत्तर प्रदेश पुलिस को अधिक संवेदनशील और जिम्मेदार होना चाहिए. हाथरस कांड को ‘दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए सोलंकी ने कहा कि वह घटना की कड़ी निंदा करते हैं और मामले में दुष्कर्म के आरोप सिद्ध होने पर दोषियों को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए.

हाथरस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने लिया संज्ञान

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने हाथरस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारियों को नोटिस जारी किये.

गौतमबुद्ध नगर में 31 अक्तूबर तक लगायी गयी धारा 144 लागू

गौतमबुद्ध नगर में एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक धारा 144 लागू की गयी है. इस संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त की ओर से आदेश जारी किया गया है. अनलॉक- 5 के तहत अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने गुरुवार को आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि अक्तूबर माह में कई त्योहार भी हैं, जिसकी वजह से पूरे माह जनपद में धारा 144 लागू की गयी है.

पीड़िता के परिवार से मिलने की नहीं दी जा रही अनुमति : सीमा कुशवाहा

साल 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले में पीड़िता की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा है कि परिवार (कथित गैंगरेप पीड़िता के) ने मुझे हाथरस में बुलाया है. क्योंकि, वे चाहते हैं कि मैं उनके कानूनी वकील के रूप में खड़ा रहूं. मुझे उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. क्योंकि, प्रशासन का कहना है कि यह कानून और व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित करेगा.

दुष्‍कर्म की घटनाओं के विरोध में दो अक्तूबर को गांधी प्रतिमाओं के समीप प्रदर्शन करेंगे वामदल

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश में दुष्‍कर्म की घटनाओं को लेकर वामपंथी दलों ने एलान किया है कि शुक्रवार को वे लोग गांधी प्रतिमाओं के समीप एकत्र होकर आक्रोश जतायेंगे. शुक्रवार को ही गांधी जयंती है. भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के राज्‍य सचिव डॉक्‍टर गिरीश ने कहा ''शासन का नैतिक अधिकार खो चुके मुख्‍यमंत्री को पद पर बने रहने का कोई औचित्‍य नहीं है. उन्‍हें त्‍यागपत्र दे देना चाहिए.'' उन्होंने आरोप लगाया कि बालिकाओं और महिलाओं से दरिंदगी और उनकी जघन्‍य हत्‍याओं को रोक पाने में पूरी तरह विफल योगी सरकार दरिंदगी के खिलाफ उठ रही हर आवाज को कुचलने पर उतर आयी है. उन्होंने कहा ‘‘हाथरस में धारा 144 लागू कर दी गयी है और विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है.'' डॉक्‍टर गिरीश ने कहा कि ''शाहजहांपुर, बुलंदशहर, आजमगढ़ में भी इस तरह की जघन्‍य घटनाएं सामने आयी हैं. वाम दलों ने तय किया है कि शुक्रवार को गांधी जयंती पर बेटियों को न्‍याय दिलाने, हर तरह का उत्‍पीड़न रोकने, नफरत की राजनीति आदि के मुद्दे पर गांधी जयंती पर गांधी जी की प्रतिमाओं पर माल्‍यार्पण के बाद विरोध प्रदर्शन किया जायेगा''

राहुल गांधी के साथ ‘बुरे बर्ताव' के लिए राकांपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश पुलिस की निंदा की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के काफिले को रोके जाने पर पार्टी प्रमुख शरद पवार सहित राकांपा नेताओं ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की. कांग्रेस नेता हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे और इसी दौरान पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ग्रेटर नोएडा में रोके जाने के बाद कांग्रेस नेता पैदल ही हाथरस की ओर बढ़ गये. पवार ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी के प्रति उत्तर प्रदेश पुलिस का ‘बुरा बर्ताव' ‘अति निंदनीय' है. पवार ने ट्वीट किया, ‘‘यह उन लोगों के लिए निंदनीय है, जिन पर कानून बनाये रखने का जिम्मा है, लेकिन वे इस तरह से लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचल रहे हैं.''

दलित युवती के बलात्कारियों को फांसी देने की बसपा की मांग

ऋषिकेश : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हाथरस में दलित युवती के कथित बलात्कारियों और हत्यारों को फांसी की सजा देने तथा उसके शव का आधी रात को दाह संस्कार करने के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की बृहस्पतिवार को मांग की. बसपा की ऋषिकेश इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जाटव की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसमें 19 वर्षीया युवती के कथित बलात्कारियों और हत्यारों को फांसी देने की मांग की गयी है. जाटव ने बताया कि युवती का रात में दाह संस्कार करने के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की भी मांग ज्ञापन में की गयी है.

राहुल, प्रियंका, अधीर रंजन, वेणुगोपाल और सुरजेवाला को हिरासत में लेकर बौद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट ले जाया गया

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के परिवार से मुलाकात के लिए हाथरस जा रहे कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिये जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला को गौतम बुद्ध नगर में बौद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में ले जाया जा रहा है.

पटना एम्स के चिकित्सकों, नर्सों और कर्मचारियों ने जताया विरोध, दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की

पटना : एम्स पटना के चिकित्सकों, नर्सों एवं कर्मचारियों द्वारा हाथरस में हुए मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना के खिलाफ गुरुवार को आक्रोश व्यक्त किया. इस घटना में संलिप्त दोषियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए हुए कड़ी सजा देने की मांग की गयी. एम्स पटना के मुख्य भवन में फैकल्टी एसोसिएशन द्वारा आक्रोश प्रदर्शन आयोजित की गयी. इसमें निदेशक समेत चिकित्सक, नर्सें, कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखते हुए पीड़िता की आत्मा को श्रद्धांजलि दी गयी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कहा गया कि देश भर में महिलाओं के प्रति दुष्कर्म एवं हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं और हम विरोध कर फिर भुल जाते हैं. ऐसा कदम उठाने की जरूरत है कि ऐसी घटनाएं ना हों और दुर्बल वर्गों में आत्मविश्वास बढ़े.

Hathras Case : यूपी पुलिस को अधिक संवेदनशील होना चाहिए, संसदीय समिति संज्ञान लेगी : भाजपा सांसद
Hathras case : यूपी पुलिस को अधिक संवेदनशील होना चाहिए, संसदीय समिति संज्ञान लेगी : भाजपा सांसद 1

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को आईपीसी की धारा 188 के तहत गिरफ्तार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया है. राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के परिवार से मुलाकात के लिए जा रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश में जंगलराज का यह आलम है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इतना नहीं डरना चाहिए. मालूम हो कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता. उप्र में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है. इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय!''

हाथरस मामला : महिला आयोग ने रात में अंतिम संस्कार पर यूपी पुलिस से मांगा जवाब

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता का 'परिवार की गैरमौजूदगी में' रात के समय अंतिम संस्कार किये जाने को लेकर प्रदेश की पुलिस से जवाब मांगा है. आयोग ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश अवस्थी को पत्र लिखकर कहा है कि पीड़िता का रात के समय अंतिम संस्कार किये जाने को लेकर स्पष्टीकरण दिया जाये. महिला आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन से भी कहा गया है कि वह इस विषय में जल्द से जल्द जवाब दे. आयोग का कहना है कि इस घटना के संदर्भ में उसने उत्तर प्रदेश पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी, जो उसे मिल गयी है. पीड़ित परिवार ने बुधवार को आरोप लगाया था कि पुलिस ने पीड़िता का मंगलवार देर रात 'जबरन' अंतिम संस्कार करा दिया. मालूम हो कि हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार सुबह यहां सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी. हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

महामारी अधिनियम का किया जा रहा उल्लंघन, हम उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं देंगे : एडीसीपी रणविजय सिंह 

नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा है कि हमने उन्हें (प्रियंका गांधी वाड्रा और काफिले को) यहां रोका है. महामारी अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा है. हम उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं देंगे. वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा है कि, ''मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश में बहनों को न्याय नहीं मिलता. यह कोई पहली बार नहीं है. आपको याद होगा कि पिछले साल भी इसी वक्त हम उन्नाव की बेटी की लड़ाई लड़ रहे थे.''

सरकार ने शव के अंतिम संस्कार में जो किया, वह और भी बड़ा अपमान : प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में जंगलराज का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि घटना (हाथरस सामूहिक बलात्कार) बहुत अन्यायपूर्ण थी और उसके बाद सरकार ने शव के अंतिम संस्कार में जो किया वह तो और भी बड़ा अपमान था.

हाथरस में धारा-144 लागू, पीड़ित परिवार से आज मुलाकात करेगी SIT : जिलाधिकारी

हाथरस जिले के जिलाधिकारी पी लक्षकार ने कहा है कि हाथरस की सीमाएं सील हैं. जिले में सीआरपीसी की धारा-144 लागू कर दी गयी है. पांच से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है. हमें प्रियंका गांधी की यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. एसआईटी आज पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेगी, मीडिया को अनुमति नहीं दी जायेगी.

रोका गया प्रियंका और राहुल का काफिला, हाथरस के लिये पैदल निकले

उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रोक लिया, जिसके बाद वे पैदल ही हाथरस के लिये निकल गये. कांग्रेस के प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि प्रियंका और राहुल हाथरस कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करने जा रहे थे. रास्ते में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने उनके काफिले को परी चौक इलाके में रोक लिया. उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर रोके जाने के बाद प्रियंका और राहुल पैदल ही हाथरस के लिये रवाना हो गये. जहां उन्हें रोका गया था, वहां से हाथरस की दूरी 142 किलोमीटर है.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर राहुल-प्रियंका के काफिले को रोक दिया गया. जिसके बाद कांग्रेसियों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

राहुल-प्रियंका की यूपी में एंट्री

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने नोएडा टोल क्रॉस कर लिया है, हाथरस जाने के लिए यूपी में उनकी एंट्री हो गई है.

डीएनडी पर कांग्रेसियों का बवाल, सीमाएं सील

हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर राहुल गांधी-प्रियंका गांधी पीड़िता के परिजनों से मिलने निकल चुके हैं. जिला प्रशासन प्रियंका को बॉर्डर पर ही रोकने की तैयारी कर रहा है. डीएनडी में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. इधर, बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी डीएनडी पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे है. सीमाओं को सील कर दिया गया है.

एम्स के बजाय सफदरजंग अस्पताल में भर्ती क्यों : प्राचार्य

अलीगढ़ स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य ने कहा है कि वह नहीं बता सकते कि उनके चिकित्सालय द्वारा दिल्ली स्थित एम्स के लिए रेफर किए जाने के बावजूद हाथरस सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल में क्यों भर्ती कराया गया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी ने कहा, "हमने पीड़िता को दिल्ली स्थित एम्स के लिए रेफर किया था. अब हम यह नहीं बता सकते कि उसे सफदरजंग अस्पताल में क्यों भर्ती कराया गया."

राहुल का यूपी सरकार पर निशाना

हाथरस गैंगरेप की घटना के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता के परिजनों से मिलने निकल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि यूपी के जंगलराज में बेटियों पर ज़ुल्म और सरकार की सीनाज़ोरी जारी है. कभी जीते-जी सम्मान नहीं दिया और अंतिम संस्कार की गरिमा भी छीन ली. भाजपा का नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, ‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है.

कई बार दबाया गया था पीड़िता का गला

हाथरस गैंगरेप में पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की गर्दन पर चोट के कई निशान हैं और हड्डियां भी टूटी हुई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि बार-बार गला दबाने से हड्डी टूटी थी.

SIT की टीम पहुंची गैंगरेप पीड़िता के गांव

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के गांव SIT की टीम पहुंची है. परिवार से पूछताछ कर रही है. बता दें, मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले में तीन सदस्यीय एसआइटी का गठन किया है. एसआइटी को सात दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये गये हैं. साथ ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किये जाने के निर्देश दिये हैं.

परिजनों को मिलेंगे 25 लाख, नौकरी और घर

सीएम योगी ने लड़की के पिता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये देना एलान भी किया. साथ ही योगी ने कहा कि सरकार की ओर से पीड़िता के एक परिजन को नौकरी और शहर में एक घर भी दिया जायेगा.

पीएम ने की सीएम योगी से बात, एसआइटी गठित

हाथरस दुष्कर्म मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिये. उधर, मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले में तीन सदस्यीय एसआइटी का गठन किया है. एसआइटी को सात दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये गये हैं. साथ ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किये जाने के निर्देश दिये हैं.

प्रियंका-राहुल करेंगे पीड़ित परिजनों से मुलाकात

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज हाथरस जा रही हैं. यहां वो पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगी. उनके साथ उनके भाई राहुल गांधी भी होंगे. प्रियंका गांधी हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर लगातार यूपी सरकार पर निशाना साध रही हैं. इससे पहले प्रियंका गांधी ने मृतक पीड़िता के परिजनों से बात की थी और हाथरस पहुंचकर मुलाकात का भरोसा भी जताया था.

live updates hathras gangrape : यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप का गुस्सा पूरे देश में दिखाई दे रहा है. मृतक पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए पूरा देश एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहा है. बता दें, पीड़िता की मौत के बाद उसका जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया, इसपर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. राजनीतिक दलों ने यूपी सरकार पर हमला तेज कर दिया है. इनसबके बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज ही पीड़िता के परिवार से हाथरस में मुलाकात कर रही हैं. उसके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हाथरस जा रहे हैं. हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर एसआइटी जांच शुरू हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें