18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Goa: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच गोवा में सियासी दंगल, फॉरवर्ड पार्टी के आरोप पर CM सावंत का वार

Goa Politics: गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत समेत कांग्रेस के 8 विधायक के आज बीजेपी में शामिल होने को विपक्षी दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर 3 रह गई है.

Goa Politics: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों सुर्खियां बनी हुई है. इसी बीच, कांग्रेस को गोवा में बड़ा झटका लगा है. दरसअल, गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत समेत कांग्रेस के 8 विधायक बुधवार को सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए, जिसे विपक्षी दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. गोवा में व‍िधायकों के दल-बदल को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है.

फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष ने दी तीखी प्रतिक्रिया, तो भड़के सीएम सावंत

इस पूरे घटनाक्रम पर गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और विधायक विजय सरदेसाई (Vijai Sardesai) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी ने विधायकों को चावल की बोरियों की तरह खरीदा है. गोवा के विधायक मवेशियों की तरह बिक गए. विजय सरदेसाई ने कहा क‍ि यह घटना पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2022) के दौरान हुई है, भगवान भी उन्हें आशीर्वाद नहीं देंगे. वहीं, विजय सरदेसाई की ओर बीजेपी पर लगाए गए आरोपों पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने पलटवार किया है. सीएम सावंत ने कहा कि विजय सरदेसाई भी बीजेपी में शामिल होना चाहते थे, लेकिन हमारी पार्टी ने उन्हें हरी झंडी नहीं दी, इसलिए वह आरोप लगा रहे हैं.


बीजेपी को 2024 के चुनाव में मिलेगा फायदा: सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कांग्रेस के 11 में से 8 लोग आज बीजेपी में शामिल हुए हैं. देश भर में सभी लोग कांग्रेस छोड़ने लगे हैं. प्रमोद सावंत ने कहा कि बीजेपी को इसका फायदा 2024 चुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा. हमारी पार्टी में जो भी फैसला होता है, वो हमेशा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आशीर्वाद से होता है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को चिंतन करना चाहिए. उन्हें भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस को संभालना चाहिए. आने वाले समय में जो हालात दिख रहे हैं, कांग्रेस 30-40 साल तक जमीन से उठने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को इस तरह नकारा है कि कांग्रेस ध्वस्त हो गई है. हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस के बड़े नेता हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं.

गोवा विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर 3 रह गई

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कांग्रेस के 8 विधायक के आज बीजेपी में शामिल होने को विपक्षी दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर 3 रह गई है. आठ विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तानवड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.

Also Read: India America: पाकिस्तान को F-16 के लिए मदद पर भारत ने जताई चिंता, राजनाथ सिंह ने अमेरिका को घुमाया फोन

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel