25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश भागने की तैयारी में था काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा, इस देश से बनवा रहे थे पासपोर्ट, जानिए पूरा मामला

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गिरफ्त में आया गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा ने राज खोले हैं. दोनों नेपाल से पासपोर्ट बनाकर विदेश भागने की फिराक में थे. लेकिन लंबे समय से दोनों की घाट लगायी पुलिस ने आखिरकार दोनों गैंगस्टरों को धर दबोचा.

  • विदेश भागना चाहता था कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी

  • लेडी डॉन अनुराधा भी काला के साथ भागना चाहती थी

  • पूलिस की पूछताछ में हुआ कई और खुलासे

हाल ही में गिरफ्तार कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और उसकी सहयोगी और लेडी डॉन अनुराधा की गिरफ्तारी के बाद से बड़े खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में पता चला है कि दोनों विदेश भागने की फिराक में थे. उन्होंने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार, दोनों कनाडा भागने की फिराक में थे, इसके लिए नेपाल से फर्जी पासपोर्ट बनाये जा रहे थे. लेकिन योजना कामयाब होती इससे पहले पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि, कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और उसकी सहयोगी और लेडी डॉन अनुराधा बीते कई महीनों से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. दोनों के खिलाफ हत्या और फिरौती के दर्जनों मामले दर्ज हैं. वहीं, राजस्थान की कुख्यात लेडी डॉन अनुराधा भी अपराध में किसी से कम नहीं है. दर्जनों थानों में उसके खिलाफ कई मामलों दर्ज हैं. उसके सिर पर दस हजार रुपये का इनाम था.

बता दें, पुलिस की स्पेशल सेल की टीम काफी समय से काला जठेड़ी की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी थी. पुलिस लंबे वक्त से उसकी गतिविधियों पर गौर कर रही थी. इसी दौरान जब पुलिस के खबर मिली की काला जठेड़ी सहारणपुर में है तो स्पेशल सेल तुरंत एक्टिव हो गई और उसने काला जठेड़ी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने काला जठेड़ी से कई राज उगलवाये हैं. बता दें, काला जठेड़ी पर सात लाख रुपये का इनाम था.

दोनों के नाम कई बड़े मामले दर्ज: बता दें, गैंगस्टर काला जठेड़ी और राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा ने नाम कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था. कई थानों में वो मोस्ट वॉन्टेड था. बता दें, जुर्म की दुनिया में आने से पहले काला एक केबल ऑपरेटर था. लेकिन उसकी मनोदशा आपराधिक थी, इसी के लिए उसने 2009 में लूट के दौरान पहली हत्या की थी. इसके बाद वो जुर्मी की दुनिया में धंसता चला गया.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें