35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021 Results : अखिलेश धड़ाम! यूपी की 75 सीटों में से 65 पर भाजपा का कब्जा, सपा के 63 सीटों का रिकॉर्ड टूटा, जानिए कहां-किसकी हुई जीत

Zila Panchayat Adhyaksh Chunav LIVE Update : उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष की 53 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं. दिन में 11 बजे से तीन बजे तक वोट डालने की प्रक्रि‍या होगी इसके बाद मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. देर शाम तक परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है. आपको बता दें कि 22 जिला पंचायत अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इस चुनाव को यूपी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव के पहले यह पता चल जाएगा कि सपा यानी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) या फिर भाजपा (सीएम योगी,CM YOGI) का पड़ला भारी है. चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पीएम मोदी ने यूपी सरकार और भाजपा संगठन को जीत के लिए बधाई दी

भाजपा को मिली इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सरकार और पार्टी संगठन को हार्दिक बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है.

जानें किस पार्टी को कौन सी मिली सीट

मुजफ्फरनगर- भाजपा

फिरोजाबाद-भाजपा

बागपत-रालोद

हापुड़- भाजपा

बिजनौर- भाजपा

संभल-भाजपा

बरेली- भाजपा

उन्नाव-भाजपा

बदायूं- भाजपा

अलीगढ़- भाजपा

हाथरस- भाजपा

कासगंज- भाजपा

मथुरा- भाजपा

फिरोजाबाद- भाजपा

मैनपुरी- भाजपा

फर्रुखाबाद- भाजपा

कन्नौज- भाजपा

रामपुर-भाजपा

औरेया- भाजपा

कानपुर - भाजपा

प्रतापगढ़-जनसत्ता दल

जालौन- भाजपा

महोबा- भाजपा

हमीरपुर- भाजपा

कौशांबी- भाजपा

प्रयागराज- भाजपा

रायबरेली- भाजपा

एटा-सपा

हरदोई-भाजपा

लखनऊ- भाजपा

सीतापुर-भाजपा

अमेठी- भाजपा

बाराबंकी-भाजपा

लखीमपुर खीरी-भाजपा

अंबेडकर नगर- भाजपा

सुल्तानपुर-भाजपा

अयोध्या- भाजपा

बस्ती-भाजपा

सिद्धार्थनगर- भाजपा

संतकबीर नगर-सपा

महराजगंज- भाजपा

कुशीनगर-भाजपा

देवरिया- भाजपा

आजमगढ़-सपा

बलिया- सपा

गाजीपुर- भाजपा

चंदौली- गिनती जारी

भदोही- भाजपा

मिर्जापुर- भाजपा

सोनभद्र- अपना दल

जौनपुर-निर्दलीय(श्रीकला रेड्डी)

बीजेपी ने सपा के 63 सीटों के रिकॉर्ड को तोड़ा

उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. पार्टी ने कुल 75 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाया है. इसके साथ ही बीजेपी ने सपा के 63 सीटों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

65 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, समाजवादी पार्टी की करारी हार

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने 75 में से 65 सीटों पर कब्जा कर लिया है. बुंदेलखंड की सभी सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. वहीं, समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

भाजपा ने अब तक कुल 42 जिलों में अध्यक्ष पद पर जमाया कब्जा

उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का बहुप्रतिक्षित चुनाव संपन्न हो चुका है. 45 जिलों में भाजपा का सपा से सीधा मुकाबला है. वहीं दोनों प्रमुख दल 4 जिलों में त्रिकोणीय और 3 जिलों में चतुष्कोणीय मुकाबले के बीच फंसे हैं. चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए है.

लखनऊ में बीजेपी ने मारी बाजी

लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी आरती रावत को 14 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी को 11 मत मिले है. अभी जिला प्रशासन की तरफ से वोटों की पुष्टि होना बाकी है. रायबरेली से भाजपा समर्थित रंजना चौधरी को जीत मिली है.

संतकबीर नगर में सपा की जीत, बागपत में आरएलडी के प्रत्याशी को मिली सफलता

एटा में समाजवादी पार्टी की रेखा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई हैं. वहीं, संतकबीर नगर और बलिया में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. रेखा को 30 में से 24 मत मिले. भाजपा की विनीता यादव को कुल चार मत मिले हैं. जबकि, दो वोट निरस्त हुए हैं. बागपत में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी ने विजयी परचम लहराया है.

सपा के पूर्व विधायक जफर आलम से दारोगा की नोकझोंक

अलीगढ़ से एक बडी खबर आ रही है. यहां सपा के पूर्व विधायक जफर आलम से दारोगा की नोकझोंक हुई है. सपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर हंगामा किया. दरोगा को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटाने का काम किया गया.

अयोध्या में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान चल रहा है

अयोध्या में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान चल रहा है जो तीन बजे तक जारी रहेगा. अब तक 27 सदस्य मतदान कर चुके हैं. भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट होने के बाद पुलिस सख्त रवैया अपना चुकी है. यहां एसएसपी ने खुद मोर्चा संभाल रखा है.

सीतापुर में 79 ज़िला पंचायत सदस्यों में से 65 ने मतदान किया 

सीतापुर में 79 ज़िला पंचायत सदस्यों में से 65 ने मतदान कर लिया है. अब मतदान में केवल एक घंटे का व‍क्त बचा है.

अयोध्या में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट

अयोध्या में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट के बाद एसएसपी शैलेश पांडे ने खुद मोर्चा संभाला है. उन्होंने सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दिया और बैरियर से दूर जाने को कहा. आपको बता दें कि कुछ देर पहले पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया था.

सुल्तानपुर मतदान करने पहुंचे ये 

सपा प्रत्याशी केशा देवी, निर्दल अर्चना सिंह और भाजपा उम्मीदवार उषा सिंह सुल्तानपुर मतदान करने पहुंची़.

रायबरेली में भाजपा की जिला पंचायत सदस्य कमला देवी ने वोट डाला

कासगंज में जिला पंचायत के सभी 23 सदस्यों ने वोट डाल लिया है. रायबरेली में भाजपा की जिला पंचायत सदस्य कमला देवी ने वोट डाला. उनके साथ 10 सदस्य मतदान करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.

पैसे का ऑफर द‍िया जा रहा है

फिरोजाबाद की बात करें तो यहां सपा के 4 सदस्य वोट डालकर बाहर आये और उन्होंने कहा कि अंदर धमकाया जा रहा है और पैसे का ऑफर देने का काम किया जा रहा है.

अयोध्या में सपा सदस्य की वोटिंग पर भाजपा के लोगों ने किया हंगामा

अयोध्या में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के दौरान हंगामा मच गया. जानकारी के अनुसार यहां समाजवादी पार्टी के सदस्य मानसिंह वोट डालने को लेकर भाजपाइ हंगामा करने लगे. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और सपा और भाजपा के समर्थकों को रोकने में जुट गई.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला वोट डालने पहुंची

जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला वोट डालने पहुंची. उनके साथ ही साथ आधा दर्जन सदस्यों ने भी एंट्री ली.

अमरावती देवी एंबुलेंस से वोट डालने पहुंचीं 

मिर्जापुर के हलिया के तीन नंबर वार्ड से जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी एंबुलेंस से मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचीं.

4 सदस्यों ने मतदान कर लिया है

मिर्जापुर जिले की बात करें तो यहां कुल 44 सदस्य मताधिकार को प्रयोग करेंगे. सपा से आशा गौतम व भाजपा के राजू कनौजिया के बीच यहां सीधा मुकाबला नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक 4 सदस्यों ने मतदान कर लिया है.

कलेक्ट्रेट पर कड़ी सुरक्षा

मथुरा में जिला पंचायत चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है. कलेक्ट्रेट के आस पास वाहनों के रूट डायवर्ट करने का काम किया गया है. कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले भारी वाहनों की एंट्री रोक दी गई है. सिर्फ जिला पंचायत सदस्यों को ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गई है.

एटा का हाल 

एटा में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह अपने सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास पूरा बहुमत है...जुगेंद्र सिंह ने 27 सदस्य होने का दावा किया है.

33 सदस्य में से सपा नेता अपनी गाड़ियों से 17 सदस्यों को लेकर पहुंचे

फिरोजाबाद के 33 सदस्य में से सपा नेता अपनी गाड़ियों से 17 सदस्यों को लेकर पहुंचे. जीत के लिए भी 17 सदस्य चाहिए. यह देखने वाली बात होगी कि कितने सदस्य सपा के पक्ष में वोट कर रहे हैं . पूर्व सांसद अक्षय यादव ने कहा कि अभी 5 सदस्य और आ रहे हैं...

इन्होंने डाला वोट 

एटा में समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी रेखा यादव और उनके साथ मौजूद सोनी यादव ने वोट डाला.

सपा के सदस्य जिला मुख्यालय पहुंचे

फिरोजाबाद में सपा के सदस्य जिला मुख्यालय पहुंचे. पूर्व सांसद अक्षय यादव और सपा एमएलसी दिलीप यादव खुद गाड़ी चलाकर सदस्यों को लेकर पहुंचे.

मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष की 53 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है.

11 बजे से तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष की 53 सीटों के लिए मतदान थोड़ी देर में शुरू हो जाएगा. दिन में 11 बजे से तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे.

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया था कि प्रदेश के 22 जिलों-सहारनपुर, बहराइच, इटावा, चित्रकूट, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, ललितपुर, झांसी, बांदा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, मऊ, वाराणसी, पीलीभीत और शाहजहांपुर में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. उन्होंने बताया कि राज्य के बाकी 53 जिलों में आगामी तीन जुलाई को मतदान कराया जाएगा. उसी दिन अपराह्न तीन बजे से मतगणना शुरू होगी.

11 बजे से तीन बजे तक वोट

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष की 53 सीटों के लिए मतदान आज होने जा रहा है. दिन में 11 बजे से तीन बजे तक वोट डालने की प्रक्रि‍या होगी इसके बाद मतों की गिनती शुरू हो जाएगी.

तीन बजे के बाद मतगणना

उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान होने जा रहा है. राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 53 जिलों में तीन जुलाई को 11 बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न तक मतदान होगा तथा तीन बजे के बाद मतगणना प्रारंभ होगी.

इन जिलों में मतदान

जानकारी के अनुसार यूपी के चंदौली, हापुड़, सुलतानपुर, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, उन्नाव, हरदोई, कुशीनगर, मैनपुरी, प्रतापगढ़, कन्नौज, जालौन, महराजगंज, संतकबीरनगर, लखीमपुर, बदायूं, प्रयागराज,, अमेठी, भदोही, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, संभल, बस्ती, फतेहपुर, शामली, अलीगढ़, जौनपुर, कासगंज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, एटा, अयोध्‍या, रामपुर, सीतापुर, औरैया, महोबा, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, बरेली, कौशांबी, हाथरस, देवरिया और लखनऊ में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान थोड़ी देर बाद होगा.

यहां भाजपा को मिली जीत

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं जिनमें इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं. इटावा में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें