36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

महाराष्ट्र में आज भी कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी, लेकिन मरने वालों का आंकड़ा 679

भारत में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमण की गति धीमी पड़ गयी है. पिछले 24 घंटे के आंकड़े को देखें तो संक्रमण के नये मामले 28,438 आये हैं जबकि 52 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, वहीं राज्य में मौत का आंकड़ा भी घटा है और यह 679 पर पहुंचा है.

भारत में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमण की गति धीमी पड़ गयी है. पिछले 24 घंटे के आंकड़े को देखें तो संक्रमण के नये मामले 28,438 आये हैं जबकि 52 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, वहीं राज्य में मौत का आंकड़ा भी घटा है और यह 679 पर पहुंचा है.

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि संक्रमण तो कम हो रहा है लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी डरा रहे हैं. आज जिन 679 लोगों की मौत हुई उसके साथ ही महाराष्ट्र में मरने वालों का आंकड़ा 83, 777 हो गया है.

मुंबई में भी आज संक्रमण के नये मामले एक हजार से कम आये और आंकड़ा 961 तक पहुंचा जबकि मरने वालों की संख्या 44 थी. इन आंकड़ों के साथ ही मुंबई में संक्रमण 690,023 और मौत 14,316 हो गया है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार प्रदेश में अभी भी चार लाख से अधिक एक्टिव केस हैं. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. हालांकि सोमवार के आंकड़ों से अगर तुलना करें तो मामले बढ़े हैं क्योंकि सोमवार को संक्रमण के मामले 26,616 आये थे, जबकि आज मंगलवार को 28,438 आये हैं.

Also Read: ये शुरुआती लक्षण हो सकते हैं डायबिटीज के संकेत, मधुमेह रोगियों को ब्लैक फंगस से सबसे ज्यादा खतरा

आज देश में भी कोरोना के मामलों में काफी गिरावट देखी गयी और यह चार लाख से घटकर दो लाख 60 हजार के आसपास रहा. हालांकि मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं जो लगातार चार हजार से अधिक होते हैं. आज भी मौत का आंकड़ा 4 हजार के पार ही रहा.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें