10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक में भी लिया जा सकता है लॉकडाउन लागू करने का फैसला, मुख्यमंत्री येदियुरप्पा कभी भी कर सकते हैं ऐलान

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना को लेकर राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर चर्चा की है. मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि जिन जिलों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उनमें नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को आवश्यक रूप से मास्क जरूर पहनना चाहिए.

बेंगलुरु : महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में भी लॉकडाउन को लेकर फैसला किया जा सकता है. सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि लोगों को अपनी भलाई के लिए खुद ही सोचना होगा. अगर लोगों ने खुद सावधानी नहीं बरतते हैं, तो फिर हमें सख्त कदम उठाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो हम लॉकडाउन लागू करेंगे.

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना को लेकर राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर चर्चा की है. मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि जिन जिलों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उनमें नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को आवश्यक रूप से मास्क जरूर पहनना चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना चाहिए और हमेशा हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना है. उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि लोगों को खुद ही सावधानी बरतनी चाहिए. इसमें अगर राज्य के लोग सरकार का सहयोग नहीं करते हैं, तो फिर सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे. मैं चाहता कि राज्य की जनता सरकार का सहयोग करे.

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधारक ने कहा कि सरकार सूबे में लॉकडाउन लागू करने के पक्ष में नहीं है, लेकिन वह राज्य के लोगों से सहयोग करने की उम्मीद भी करती है. उन्होंने कहा कि लोगों के आपसी सहयोग से ही कोरोना की दूसरी लहर को कम किया जा सकता है. बता दें कि तकनीकी परामर्श समिति की ओर से लॉकडाउन की सिफारिश किए जाने के बाद लॉकडाउन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.

Also Read: …तो क्या देश में फिर लगेगा पूर्ण लॉकडाउन? कोरोना के बढ़ते केस के बीच कड़ाई को लेकर दो भागों में बंटे राज्यों के मुख्यमंत्री

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें