मुख्य बातें
Weather Forecast Today LIVE Updates , 25 and 26 may Mausam, yaas Cyclone : यास गंभीर चक्रवाती तूफान (Yaas Tufan) में बदल चुका है. यह 26 मई को ओडिशा के बालासोर के पास दस्तक देगा. इस तूफान का असर झारखंड-बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में देखने को मिलेगा. तूफान के 25 एवं 26 को पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा (west Bengal ,odisha yaas, Bay of Bengal ) के तट से टकराने की उम्मीद है. इधर राजधानी दिल्ली में आज गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है. मौसम की जानकारी के लिए बनें रहें हमारे साथ…
