18.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Cyclone Tauktae LIVE Updates : अगले 6 घंटे में कमजोर पड़ने लगेगा ‘ताऊ ते’, अभी अहमदाबाद से 50 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में मचा रहा तबादी

Cyclone Tauktae Updates : भारतीय मौसम विभाग (IMD, आइएमडी) के अनुसार 18 मई को चक्रवाती तूफान (Cyclonic Tauktae 2021) गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास तट से टकरा जाएगा. गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के समुद्री इलाकों में साइक्लोन (Cyclone Tauktae) को लेकर कोस्ट गार्ड को अलर्ट पर रखा गया है. चक्रवात ‘‘ताऊ ते'' से जुडी हर खबर के लिए बनें रहें Prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

अगले 6 घंटे में कमजोर पड़ने लगेगा 'ताऊ ते', अभी अहमदाबाद से 50 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में मचा रहा तबादी

भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि चक्रवाती तूफान ताऊ ते अहमदाबाद से लगभग 50 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और सुरेंद्रनगर से 60 किमी पूर्व-उत्तर पूर्व में है. अगले 6 घंटों में ये कमजोर पड़ने लगेगा.

‘‘ताऊ ते'' की वजह से समंदर में फंसे 400 से ज्यादा लोग, भारतीय नौसेना की टीम ने राहत बचाव का किया कार्य शुरू

चक्रवाती तूफान ताऊ ते की वजह से मुंबई के पास समंदर में 400 से अधिक जिंदगियां फंसी हुई हैं. इसकी खबर मिलते ही भारतीय नौसेना की टीम ने राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. इस तूफान की वजह से कंस्ट्रक्शन कंपनी एफकान्स के बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात दो बजरे लंगर से खिसक गए और वे समुद्र में अनियंत्रित होकर बहने लगे. इसकी जानकारी मिलने के बाद नौसेना ने तीन फ्रंटलाइन युद्धपोत तैनात कर दिए. इन दो बजरे पर 410 लोग सवार हैं. इन दो बजरे की मदद के लिए आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तलवार को तैनात किया गया.

चक्रवाती तूफान ताऊ ते के असर से राजस्थान में जयपुर सहित अनेक जगह बारिश

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताऊ ते के असर से बीते चौबीस घंटे में राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के अनेक हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है.

नौसेना ने तूफान में फंसे बजरे पर सवार 177 लोगों को बचाया

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान ‘ताऊ ते' के कारण समु्द्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बजरे पर सवार 177 लोगों को बचा लिया है और बाकियों की तलाश अभी जारी है.

मुंबई में मई में 24 घंटे में अब तक की सबसे अधिक बारिश

मुंबई में चक्रवाती तूफान ताऊ ते के कारण 230 मिलीमीटर बारिश हुई. एक मौसम विशेषज्ञ ने इसे दर्ज इतिहास में मई में 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश होने का दावा किया है.

मुंबई में भारी बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चक्रवात के बाद मंगलवार को मुंबई और इसके उपनगरीय क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.

गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा चक्रवात ताऊ ते

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बताया कि चक्रवात ताऊ ते सोमवार की मध्यरात्रि में सौराष्ट्र क्षेत्र के दीव और ऊना के बीच गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है.

गुजरात में साइक्लोन तौकते ने मचाई तबाही, अब तक 4 लोगों की मौत

गुजरात में साइक्लोन ताऊ ते ने तबाही मचाई है. यहां अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

नौसेना ने तूफान में फंसे बजरे पर सवार 146 लोगों को बचाया

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान ‘ताऊ ते' के कारण समु्द्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बजरे पर सवार 146 लोगों को बचा लिया है और बाकियों की तलाश अभी जारी है.

सूरत में कई जगह पेड़ गिरे

गुजरात के सूरत में कई जगह पेड़ गिरे नजर आ रहे हैं. पेड़ों को काटकर रास्ते से हटाने का काम जारी है. सूरत में अभी भी तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है.

गुजरात में इस तूफान ने प्रवेश किया

सोमवार दोपहर को ताऊ ते के कारण महाराष्ट्र को तेज़ आंधी, तूफान और बारिश का सामना करना पडा, जिसके बाद गुजरात में इस तूफान ने प्रवेश किया. यहां करीब 185 प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं चल रही थीं. तूफान के इस असर के कारण ही गुजरात की सरकार ने करीब 2 लाख लोगों को शिफ्ट किया, जो मुख्य रूप से गुजरात के तटीय इलाकों में निवास करते थे.

ताऊ ते का बिहार पर कोई खास असर नहीं

अरब सागर में बन रहे शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ताऊ ते का बिहार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा़ मौसम विज्ञान विभाग ने इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया है़ हालांकि आइएमडी पटना ने बताया कि 19 मई को बिहार के पश्चिमी इलाके में ऊंचाई पर बड़े-बड़े बादल बनने की संभावना है़.

मध्य प्रदेश के जिलों में ऑरेंज एवं येलो अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अरब सागर के तटीय इलाकों में आये चक्रवात 'ताऊ ते' के चलते मध्य प्रदेश के 13 जिलों में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना के आलोक में सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान से छह की मौत, गुजरात में दो लाख लोगों को हटाया गया

भीषण चक्रवाती तूफान सोमवार रात में गुजरात के सौराष्ट्र तट से आ टकराया और इस दौरान हवा 185 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही है. इससे पहले, चक्रवात के कारण मुंबई में भारी वर्षा हुई और गुजरात में दो लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा. महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान से छह की मौत हुई है.

अहमदाबाद में तेज बारिश शुरू

अहमदाबाद में तेज बारिश शुरू हो चुकी है. 'ताऊ ते' तूफान के मद्देनजर अहमदाबाद एयरपोर्ट सुबह 5 बजे तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया.

लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD, आइएमडी) के अनुसार, गुजरात तट पर 'ताऊ ते' तूफान के लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है. इस चक्रवात से 14 जिले प्रभावित हुए हैं.

ताऊ ते तूफान गुजरात तट के निकट पहुंचा, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरे

ताऊ ते तूफान गुजरात तट के निकट पहुंच गया है. कुछ देर में यह गुजरात तट से टकरायेगा. इस संबंध में मौसम विभाग ने जानकारी दी है. समुद्र में ऊंची लहरे उठ रही हैं.

ताऊ ते तूफान अगले दो घंटे में गुजरात तट से टकरायेगा

ताऊ ते तूफान अगले दो घंटे में गुजरात तट से टकरायेगा

ताऊ ते ने ली महाराष्ट्र में छह लोगों की जान, नौ घायल

ताऊ ते ने ली महाराष्ट्र में छह लोगों की जान. नौ लोग घायल, चार जानवरों की मौत, सीएम ने हानि की समीक्षा की

‘ताऊ ते' के प्रभाव से कल राजस्थान में होगी तेज बारिश

‘ताऊ ते' के प्रभाव से कल राजस्थान में होगी तेज बारिश

पीएम मोदी ने की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात

‘ताऊ ते' का कहर महाराष्ट्र में जारी है जिसकी वजह से वहां तेज बारिश हो रही है और हवाएं चल रही हैं, पीएम मोदी ने तूफान की स्थिति की समीक्षा के लिए उद्धव ठाकरे से बात की है.

अहमदाबाद में बनाये गये छह शेल्टर, फूड पैकेट किये जा रहे हैं तैयार

अहमदाबाद में बनाये गये छह शेल्टर, फूड पैकेट किये जा रहे हैं तैयार

मुंबई में 12,420 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

महाराष्ट्र में 12,420 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. तटीय इलाकों में खतरा बना हुआ है. मुंबई थाणे और पालघर में आॅरेंज अलर्ट जारी है जबकि रायगढ़ में रेड अलर्ट है. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी है.

मुंबई आ रही इंडिगो, स्पाइसजेट की तीन उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन

चक्रवात ताऊ ते के चलते सोमवार को मुंबई आ रही इंडियो और स्पाइसजेट की तीन उड़ानों के रास्ते में बदलाव किया गया है. एक प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई हवाईअड्डे को दो बजे तक बंद करने के चलते ऐसा किया गया. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) ने एक बयान में कहा कि शहर आने वाली इंडिगो की एक उड़ान को हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया, जबकि स्पाइसजेट की एक उड़ान को सूरत की ओर मोड़ा गया.

आज शाम गुजरात के तट पर पहुंचेगा चक्रवात ‘ताऊ ते', एक लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए

‘ताऊ ते' के तूफान से ‘‘अत्यंत तीव्र चक्रवाती तूफान'' में तब्दील होने के बाद अब इसके सोमवार शाम गुजरात पहुंचने का अनुमान है और रात आठ बजे से 11 बजे के बीच राज्य के तटीय इलाकों से होता हुआ यह आगे बढ़ जाएगा.

‘ताऊ ते' के कारण उफनते सागर के बीच फंसे मछुआरों को तटरक्षक बल ने बचाया

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) की ओर से सोमवार को बताया गया कि चक्रवात ताउते के कारण कोच्चि तट से कुछ दूरी पर उफनते सागर के बीच फंसे 12 मछुआरों को 16 मई को बचा लिया गया है.

तूफान ‘ताऊ ते' विकराल चक्रवाती तूफान में बदला

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि तूफान ‘ताउते' ‘‘विकराल चक्रवाती तूफान'' में बदल गया है. आईएमडी ने बताया कि तूफान ने सोमवार को तड़के विकराल रूप धारण कर लिया.

महाराष्ट्र के कई जिलों में अगले तीन घंटों में भारी बारिश

साइक्लोन ताऊ ते की वजह से महाराष्ट्र के कई जिलों में अगले तीन घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश

मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

असर झारखंड पर भी पड़ सकता है

अरब सागर में उठे तूफान तौकते का आंशिक असर झारखंड पर भी पड़ सकता है. इस तूफान की वजह से 17 से 19 मई तक राज्य में बादल छाये रह सकते हैं. प्री मॉनसून गतिविधि के कारण कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.

8 लोगों की जान गई

अब तक तूफान से प्रभावित इलाकों में 8 लोगों की जान गई है. वहीं सैकडों पेड़ गिरे हैं. साथ ही घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

गुजरात की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान, मुंबई में बारिश शुरू

केरल, कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद Cyclone Tauktae गुजरात का रुख कर चुका है. तूफान की आहट के साथ गुजरात के तटीय इलाके में आज और कल भारी बारिश की आशंका है. वहीं, महाराष्ट्र में भी तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो चुकी है.

मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई हल्की बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अरब सागर के तटीय इलाकों में सक्रिय चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते' के चलते रविवार शाम को मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई.

तेज हवा में गिरा पेड़, दो बहनों की गयी जान, मां गंभीर रूप से घायल

महाराष्ट्र के जलगांव में दोपहर करीब 3 बजे तेज चक्रवाती हवाओं के कारण एक पेड़ उखड़कर एक झोपड़ी पर गिर गया. इसके नीचे दबने से दो बहनों की मौत हो गयी. एक की उम्र 17 साल और दूसरी की 12 साल है. मां गंभीर रूप से घायल हो गयीं हैं. एनडीआरएफ ने यह जानकारी दी.

17 और 18 मई को गुजरात में नहीं लगेगा कोरोना वैक्सीन

गुजरात सरकार ने चक्रवाती तूफान के कारण गुजरात में 17 और 18 मई को वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि एहतिहातन सभी टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे.

मुंबई में किसी को नहीं लगेगा कोरोना का टीका

चक्रवाती तूफान के कारण मुंबई में सोमवार को सभी टीकाकरण केंद्रों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

गुजरात में एनडीआरएफ की 50 टीम तैनात

गुजरात में एनडीआरएफ की 50 से अधिक टीमों को तैनात किया जा रहा है. हम निकासी और जागरूकता पैदा करने पर काम कर रहे हैं. तमिलनाडु में दीवार गिरने और करंट लगने से कुछ लोगों की मौत हो गयी है. कर्नाटक में कुछ लोगों की मौत हुई है. एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने यह जानकारी दी.

5-6 राज्यों में एनडीआरएफ की 100 से ज्यादा टीमें तैनात

5-6 राज्यों में एनडीआरएफ की 100 से ज्यादा टीमों को तैनात किया गया है. गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान, गृह मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य शून्य हताहत होना चाहिए और हम उस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हो सकता है, हमें गुजरात में लाखों लोगों को निकालना पड़े. एनडीआरएफ डीजी एसएन प्रधान ने यह जानकारी दी.

17 और 18 मई को गुजरात में बहुत भारी बारिश की संभावना

गुजरात के तटीय इलाकों में 17 और 18 मई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की भी संभावना है. हवाओं की रफ्तार 155-165 किमी प्रति घंटे से 145 किमी प्रति घंटे होने की उम्मीद है. आईएमडी के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने यह जानकारी दी. 1.5 लाख लोगों को गुजरात में निचले तटीय क्षेत्रों से दूसरे जगहों पर पहुंचाया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 54 टीमें तैनात की गयी हैं.

चक्रवाती तूफान से कर्नाटक में 1 और शख्स की मौत, काफी नुकसान

उत्तर कन्नड़ के 5 तालुकों में 71 घर, 76 मछली पकड़ने वाली नावें और 271 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गये हैं. एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. कर्नाटक के मंत्री शिवराम हेब्बार ने यह जानकारी दी.

कोस्ट गार्ड की 40 टीम बचव राहत के लिए तैयार

भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि चक्रवाती तूफान के परिणामों से निपटने के लिए 40 तटरक्षक आपदा राहत दल को नाव के साथ पश्चिमि तट पर तैनात किया गया है. लाइफजैकेट को भी स्टैंडबाय में रखा गया है. चिकित्सा टीमों और एम्बुलेंस को भी तेजी से राहत कार्य के लिए तैयार रखा गया है

चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए मुंबइ तैयार

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि चक्रवाती तूफान Tauktae गोवा पार कर चुका है और अब यह रत्नागिरी के पास है. हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. यह चक्रवात एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. लाइफगार्ड सहित हमारी टीमें समुद्र के पास तैनात है. हमने सभी बड़े पेड़ों को काट दिया है और पुलिस गश्त कर रही है.

चक्रवात तूफान के कारण गोवा के सभी फ्लाइट रद्द

चक्रवाती तूफान के कारण गोवा में मैसम काफी खराब हैं सड़क मार्ग कई जगहों पर अवरुद्ध हुए हैं. सभी एयरलाइन कंपनियों ने गोवा से और गोवा के लिए अपने फ्लाइट को रद्द कर दिया है. गोवा एयरपोर्ट ने यह जानकारी दी.

17 मई की शाम तक गुजरात तट पर पहुंचने की बहुत संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 (मई) की शाम तक गुजरात तट पर पहुंचने की बहुत संभावना है और यह 18 मई को तड़के पोरबंदर और (भावनगर जिले में) महुवा के बीच से राज्य के तट को पार करेगा.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लिया

कर्नाटक के तटीय जिलों में चक्रवात ‘ताऊ ते' के तबाही मचाने के मद्देनजर, राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को जिला प्रभारी मंत्रियों तथा उपायुक्त को प्रभावित जिलों में दौरा करने एवं बचाव तथा राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के दफ्तर ने एक बयान में कहा कि येदियुरप्पा ने तटीय जिलों के प्रभारी मंत्रियों तथा उपायुक्तों से रविवार को बात की और स्थिति का जायजा लिया.

समुद्र में नौका पलटने से एक की मौत, छह लापता

मेंगलुरु के तट से 10 समुद्री मील दूर एक पोत के रखरखाव में मदद दे रही नौका पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य लापता हो गए. मेंगलुरु बंदरगाह से 17 किलोमीटर दूर स्थित एकल बिंदु नौकाबंध केंद्र पर रखरखाव का काम करने के लिए शुक्रवार को बंदरगाह से निकली नौका में नौ लोग सवार थे.

गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक 

गृह मंत्री अमित शाह और उद्धव ठाकरे की आज बैठक होने वाली है जिसमें 'ताऊ ते' पर चर्चा होगी.

कर्नाटक में 4 की मौत

कर्नाटक में हुई तेज बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत की खबर है. राज्‍य में कुल 73 गांव चक्रवाती तूफान से प्रभावित हुए हैं.

गोवा के तटीय क्षेत्र से चक्रवाती तूफान टकरा चुका है

रिपोर्ट के अनुसार गोवा के तटीय क्षेत्र से चक्रवाती तूफान टकरा चुका है. गोवा में तूफान से भारी नुकसान की खबर है. सड़कों पर कई जगह पेड़ गिरे नजर आ रहे हैं. गोवा के तट पर तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश भी जारी है.

पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने चक्रवात से जिन स्थानों के प्रभावित होने की संभावना है वहां के अस्पतालों में कोविड प्रबंधन, टीकाकरण, बिजली की कमी न हो, इसके उपाय और आवश्यक दवाओं के भंडारण के लिए विशेष तैयारियों की आवश्यकता पर बल दिया.

चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते' और मजबूत हो गया

मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते' और मजबूत हो गया है और यह गुजरात तट एवं केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव एवं दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है. तूफान के ‘‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान'' में तब्दील होने की संभावना है.

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली के मौसम में इन दिनों लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी तेज धूप खिल जाती है जबकि कभी तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने लगती है. रविवार की बात करें तो आज भी दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आज सुबह मौसम साफ है और हल्की-हल्की हवा बह रही है.

उत्तर प्रदेश में बारिश

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है. पश्चिमी यूपी की बात करें तो यहां मुजफ्फरनगर, कासगंज समेत 12 जिलों में तेज बूंदाबांदी के साथ बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में बिजली भी गिरने के आसार हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि, अगले एक सप्ताह तक इसी तरीके से मौसम बना रहेगा.

वायुसेना के 16 मालवाहक विमान और 18 हेलीकॉप्टर तैयार

भारतीय वायुसेना ने कहा कि उसने ‘तौकते' तूफान से उत्पन्न किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अपने 16 मालवाहक विमान और 18 हेलीकॉप्टर प्रायद्वीपीय भारत में तैयार रखे हैं.

18 मई की दोपहर के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना

विभाग ने कहा कि इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की दोपहर के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि चूंकि इससे उस क्षेत्र में बहुत भारी वर्षा आएगी, मुंबई जैसे शहर ज्यादा प्रभावित नहीं होंगे.

कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी

आईएमडी ने कहा कि 17 मई को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी.

रविवार दोपहर से बारिश की उम्मीद

वरिष्ठ निदेशक (मौसम) आईएमडी, मुंबई शुभानी भूटे ने कहा कि महाराष्ट्र की राजधानी में रविवार दोपहर से बारिश की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि तूफान फिलहाल गोवा से 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है.

आईएमडी, मुंबई शुभानी भूटे ने कहा

वरिष्ठ निदेशक (मौसम) आईएमडी, मुंबई शुभानी भूटे ने कहा कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि जिलों के साथ गोवा ज्यादातर बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित होगा. हवा की गति लगभग 60 से 70 किमी प्रति घंटे होगी.

'ऑरेंज अलर्ट'

वरिष्ठ निदेशक (मौसम) आईएमडी, मुंबई शुभानी भूटे ने कहा कि आईएमडी ने 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जिसका मतलब है कि पूरे कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों, मुख्य रूप से कोल्हापुर और सतारा में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात को लेकर बैठक

इससे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘‘ताऊ ते'' से निपटने की राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की और उनसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने तथा बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी जरूरी सेवाओं का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Posted By : Amitabh Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें