10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid-19 Vaccine: 18-59 साल के केवल 12 फीसदी लोगों ने ही ली बूस्टर डोज की खुराक, देखें रिपोर्ट

अबतक 15.66 करोड़ एहतियाती खुराक दी गयी है जिनमें से 10.39 करोड़ खुराक ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' शुरू किये जाने के बाद 15 जुलाई से अबतक दी गयी है.

देश में 18-56 साल के उम्रवर्ग के 77 करोड़ पात्र लोगों में से अबतक करीब 12 फीसद ने कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक ली है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इनके अलावा 60 साल या उससे अधिक उम्र के 16.80 करोड़ लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं अग्रिम मोर्चा कर्मियों में 35 फीसद को एहतियाती खुराक दी गयी है.

15 करोड़ से अधिक लगे कोरोना के टीके

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अबतक 15.66 करोड़ एहतियाती खुराक दी गयी है जिनमें से 10.39 करोड़ खुराक ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ शुरू किये जाने के बाद 15 जुलाई से अबतक दी गयी है. उनके मुताबिक 14 जुलाई तक 18-59 साल उम्रवर्ग के 64,89,99,721 पात्र लोगों में से आठ फीसद को एहतियाती खुराक दी गयी थी. 15 जुलाई को शुरू हुए अभियान के तहत राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों ने 9,28,598 विशेष टीकाकरण शिविर लगाए गए थे.

इन जगहों पर लगाए गए थे शिविर

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि रेलवे स्टेशनों पर 4,259, बस स्टेशनों पर 9,183, हवाई अड्डों पर 370, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 1,16,675, धार्मिक स्थलों के मार्ग में 3,522 तथा अन्य स्थानों पर 7,94,589 शिविर लगाये गये. उनका कहना है कि 15 जुलाई से कोविशील्ड की 10,16,78,376, कोवैक्सीन की 1,68,14,771 तथा कोर्बेवैक्स की 85,03,008 खुराक दी गयी.

Also Read: Careers in Vaccine Development: वैक्सिन डेवेलपमेंट में है उज्ज्वल भविष्य, 12वीं के बाद ही बना सकते हैं इस क्षेत्र में अपना करियर
15 जुलाई को सरकार ने शुरू किया था विशेष अभियान

सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त एहतियाती खुराक लगाने के लिए 15 जुलाई को 75 दिनों का एक विशेष अभियान शुरू किया था. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश की वयस्क जनसंख्या में 98 फीसद को कोविड-19 की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है जबकि 92 फीसद पूर्ण टीककरण हो चुका है.

Also Read: Corona Update: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, केंद्र ने दिल्ली समेत 7 राज्यों को जांच व टीकाकरण बढ़ाने को कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel