मुख्य बातें
Coronavirus Unlock 2 Live Update: कोविड -19 (COVID-19) महामारी (Pandemic) का खतरा विश्व पर अभी भी बना हुआ है. झारखंड राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का सिलसिला रुक नहीं रहा है, इसको मद्देनजर रखते हुए ये फैसला लिया गया है.
सिर्फ भारत में इसके संक्रमितों की संख्या पांच लाख के करीब पहुंच गयी है. यही कारण है कि सरकार इस महामारी के खिलाफ लगातार युद्ध कर रही है. वायरस का असर कम करने और इसके चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश में 24 मार्च की रात से संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था. 31 मई तक देश में लॉकडाउन- 4 लागू रहा, एक जून से देश में अनलॉक वन की शुरुआत हुई, जो 30 जून तक चलेगा. चूंकि अनलॉक वन की अवधि अब समाप्त हो रही है और कई नये आदेश सरकार की तरफ से आ रहे हैं, वीकेंड पर सरकारें पूर्ण लॉकडाउन का पक्ष ले रही हैं और असम जैसे राज्यों में तो इसकी घोषणा भी कर दी गयी है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि सरकार अनलॉक -2 ( Unlock 2) के लिए नयी गाइडलाइन लेकर आयेगी. कल ही सरकार ने यह घोषणा कर दी कि एक जुलाई से स्पेशल ट्रेन को छोड़कर और कोई ट्रेन नहीं चलेगी, यह व्यवस्था 12 अगस्त तक लागू है. ऐसे में अनलॉक -2 ( Unlock 2) से संबंधित तमाम जानकारियों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहें हमारा यह लाइव अपडेट-
