35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus update : राजस्थान में आज कोरोना के 129 नये मामले, राज्‍य में संक्रमितों की कुल संख्या 3708 हुई

दुनियाभर में कोरोनावायरस की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रही है. दुनिया के कई देश वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटी है, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुआ है. पूरी दुनिया में अब तक कोरोना से 2 लाख 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लाख के आसपास लोग संक्रमित हैं. भारत में कोरोनावायरस के कारण 1981 लोग अभी तक दम तोड़ चुके हैं. जबकि 59662 लोग अब भी इस बीमारी की चपेट में है. भारत सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए पिछले 45 दिनों से देश में लॉकडाउन लगाया है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की अवधि अभी आगे भी बढ़ सकती है. Coronavirus और Lockdown से जुड़े LIVE Updates के लिए पेज पर बनें रहे.

लाइव अपडेट

राजस्थान में आज कोरोना के 129 नये मामले, इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमितों की कुल संख्या 3708 हुई

राजस्थान में आज COVID19 के 129 नये मामले सामने आये. जिससे राज्य में कुल मामले 3708 हो गये हैं, मरने वालों की संख्या 106 है. सक्रिय मामलों की संख्या 1440 है. यह जानकारी राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने दी.

BSF में कोरोना के 35 नये केस, कुल 250 जवान संक्रमित

बीएसएफ में कोरोना के 35 नये केस सामने आये हैं, अब तक बीएसएफ में कुल 250 मामले सामने आ चुके हैं.

CRPF में COVID-19 के 62 नये मामले, अबतक 234 जवान हो चुके हैं संक्रमित

सीआरपीएफ में कोविड-19 संक्रमण के आज 62 नये मामले सामने आये हैं. जिससे बल में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 234 हो गयी है.

चीफ सेक्रटरी राजीव गौबा कल सुबह 10 बजे कोरोना को लेकर करेंगे सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेश से बात

चीफ सेक्रटरी राजीव गौबा कल सुबह 10 बजे कोरोना की रोकथाम के मुद्दे पर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश से बात करेंगे. बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य सचिव, नीति आयोग के सदस्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव, गृह मंत्रालय के सचिव, सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव और NDMA के मेंबर सेक्रटरी मौजूद रहेंगे.

महाराष्ट्र के नासिक में एक हेड कांस्‍टेबल की कोरोना ने ली जान

महाराष्‍ट्र के नासिक में एक हेड कांस्‍टेबल साहेबराव जयपुर खरे की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गयी. खरे पुलिस मुख्यालय में तैनात थे. यह जानकारी महाराष्‍ट्र पुलिस ने दी है.

महाराष्‍ट्र के धारावी में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आज 25 नये केस के साथ हुआ 833 आंकड़ा

महाराष्‍ट्र के धारावी में कोरोना संकट नहीं थम रहा है. आज 25 नये कोरोना के केस आये हैं और एक की मौत भी हो गयी है. इसके साथ ही यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 833 हो गयी है और मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 27 हो गयी. बृहन्मुंबई नगर निगम ने बताया, 222 लोगों की अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी है. दूसरी ओर बृहन्मुंबई नगर निगम के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने आज धारावी क्षेत्र का दौरा किया और COVID19 की स्थिति का जायजा लिया.

दिल्ली में कोविड-19 के 224 नये मामले सामने आये

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 224 नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 6,542 हो गयी है. इस बात की पुष्टि आज सरकार की ओर से की गयी.

ITBP के छह और जवान पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव

ITBP के छह और जवान पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दिल्ली से ही कुल सौ केस कोरोना संक्रमण के सामने आये हैं. इस बात की जानकरी आईटीबीपी की ओर से दी गयी हैं.

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 108 कोरोना पॉजिटिव, 11 की मौत

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 108 मामले सामने आये हैं और 11 लोगों की मौत हुई है. इन मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1786 हो गये हैं जबकि अबतक 99 लोगों की मौत हो चुकी है. उक्त जानकारी प्रदेश के गृह सचिव अल्पन बंद्योपाध्याय ने दी.

वंदे भारत अभियान के तहत 125 भारतीयों को ढाका से दिल्ली लाया गया

वंदे भारत अभियान के तहत आज चार विमान भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचने वाला है. इसी क्रम में आज ढाका से 125 यात्रियों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा. दिल्ली पहुंचने के बाद सभी यात्री खुश थे और भारत सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे थे.

लॉकडाउन के दौरान आपराधिक मामलों में हुई 67 प्रतिशत की कमी

लॉकडाउन के दौरान आपराधिक मामलों में आश्चर्य जनक तरीके से कमी है. आपराधिक मामलों में 67 प्रतिशत की कमी आयी है. साथ ही ड्रग्स की सप्लाई पर भी असर पड़ा है. पर्यटक नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण यह असर दिख रहा है. उक्त जानकारी स्पेशल ब्रांच के एसपी सोबित सक्सेना ने दी.

सीआईएसएफ के 13 जवान कोरोना से संक्रमित

बीते 24 घंटे में सीआईएसएफ के 13 जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. देश में अब तक 48 जवान कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं और सभी को इलाज एक लिए आइसोलेट कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार तक सीआईएसएफ के 35 जवान कोरोना से संक्रमित मिले थे.

शाह आरोप साबित करें या माफी मांगे- अभिषेक

पश्चिम बंगाल में राज्यों के पलायन मजदूरों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लिखे गये पत्र पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने रिप्लाई दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अभिषेक ने कहा है कि या तो अमित शाह आरोप साबित करें या माफी मांगे. बता दें कि अमित शाह ने आरोप लगाया था कि बंगाल सरकार मजदूरों को लेकर आने वाली ट्रेन को परमिशन नहीं दे रही है.

राजस्थान में मरीजों की संख्या 3600 से अधिक

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 3600 से अधिक हो गयी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 57 नये केस मिले हैं. राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या 3636 हो गयी है.

मंत्रालय ने जारी किया डिस्चार्ज पॉलिसी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मरीजों के डिस्चार्ज नियम को जारी किया है. इस नियम के तहत डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को तीन श्रेणी में बांटा गया है. पहले श्रेणी के मरीज को 10 दिन, दूसरे श्रेणी के मरीज को 13 दिन और तीसरे श्रेणी के मरीज को स्थिति के हिसाब से डिस्चार्ज किया जायेगा.

अमित शाह ने लिखा ममता बनर्जी को पत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी के पत्र लिखा है. पत्र में शाह ने लिखा है कि राज्य सरकार माइग्रेंट लेबर को पश्चिम बंगाल नहीं आने दे रही है, ये उनके साथ अन्याय है. राज्य सरकार लेबर को आने के लिए परमिशन दें.

झारखंड में मरीजों की संख्या 150 के पार

झारखंड में शुक्रवार देर रात रिकॉर्ड 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें 20 प्रवासी श्रमिक हैं. 22 संक्रमित पाये गये लोगों में 20 गढ़वा जिला के हैं, तो 2 कोडरमा के. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 154 हो गयी है.

24 घंटे में 95 की मौत

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,320 और मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है. वहीं 17,847 लोग अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 1,981 पर पहुंच गयी है.

बिहार में 29 नये केस

शनिवार को राज्य में कुल 29 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है, जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 579 हो गयी है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 287 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.

व्हाइट हाउस पहुंचा कोरोना !

कोरोनावायरस अमेरिका के व्हाइट हाउस तक पहुंच चुका है. सीएनएन न्यूज के अनुसार इवांका ट्रम्प के निज सचिव भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बता दें कि इवांका ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक और विशेष सलाहकार भी है

डॉक्टरों को रहने के लिए होटल

दिल्ली सरकार ने कहा है कि कोरोनावायरस से लड़ रहे राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों को जिंजर होटल, विवेक विहार, पार्क प्लाजा, शाहदरा और लीला एंबियंस, CBD ग्राउंड में आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी. डॉक्टर काम के बाद होटल में ठहरेंगे.

मुंबई में कोरोना से जंग अब सेना लड़ेगी ! सीएम उद्धव ठाकरे ने दिया ये जवाब

SPRF-7 बटालियन के 15 जवान कोरोना संक्रमित

SPRF-7 बटालियन के 15 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. बटालियन के कमांडेंट ने बताया कि ये सभी जवान मुंबई में काम पर थे और वहीं पर संक्रमित हुए 9 कमांडेंट ने बताया कि बटालियन में अभी तक कुल 27 जवान संक्रमित हो चुके हैं, बटालियन के 124 जवान को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है.

असम सरकार ने शराब पर 25 फीसदी टैक्स बढ़ाया

असम की बीजेपी सरकार ने शराब पर 25 फीसदी टैक्स बढ़ा दिया है. राज्य के वाणिज्य विभाग के मंत्री चंद्रमोहन पाटवरी ने बताया कि असम सरकार ने एक्साइज ड्यूटी को 25 फीसदी बढ़ा दिया है, इससे पहले दिल्ली, आंध्र और यूपी शराब पर टैक्स बढ़ा चुकी है

दिल्ली में दो की मौत

दिल्ली में मरीजों की संख्या 6500 के करीब राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6318 पर पहुंच गयी है. राजधानी में आज दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राजधानी में अब कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गयी है. वहीं आज दिल्ली में 338 नये केस सामने आये हैं.

रेस्तरां और पब खोलने की छूट

कर्नाटक में लॉकडाउन ढील के साथ ही बड़ी राहत दी गयी है. राज्य में कल से 17 मई तक रेस्तरां और पब खोलने की छूट दी गयी है. कर्नाटक ऐसा करने वाला पहला राज्य है, इससे पहले केरल ने इस तरह की छूट दी थी, लेकिन केंद्र सरकार की नाराजगी के बाद राज्य ने फैसला वापस ले लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें