10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update : 24 घंटे में 1089 की मौत, 85 हजार नये केस, देश में मरीजों की संख्या 60 लाख के करीब

coronavirus in india, bihar and jharkhand, latest updates :भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 60 लाख के करीब पहुंग गई है. पिछले 24 घंटे में तकरीबन 85 हजार नये केस सामने आए हैं, वहीं 10000 से अधिक मरीजों की मौत हुई है. मंत्रालय की मानें तो भारत में पिछ्ले 25 दिनों में प्रतिदिन औसत 1000 मरीजों की मौत हुई है.

coronavirus news : भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 60 लाख के करीब पहुंग गई है. पिछले 24 घंटे में तकरीबन 85 हजार नये केस सामने आए हैं, वहीं 10000 से अधिक मरीजों की मौत हुई है. मंत्रालय की मानें तो भारत में पिछ्ले 25 दिनों में प्रतिदिन औसत 1000 मरीजों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 85,362 नए मामले सामने आए और 1,089 मौतें हुईं. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 59,03,933 है जिसमें 9,60,969 सक्रिय मामले, 48,49,585 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट मामले और 93,379 मौतें शामिल हैं.

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की लगातार बढ़ रही दर और मृत्यु दर में कमी ने सभी राज्यों द्वारा अपनायी जा रही निषिद्ध रणनीति की कामयाबी को साबित किया है. हर्षवर्धन ने कहा, ‘हमने अपनी परीक्षण क्षमता को सफलतापूर्वक बढ़ाया है और आज यह देश भर में फैली 1,800 से अधिक प्रयोगशालाओं के साथ लगभग 15 लाख के उच्च स्तर तक पहुंच गया है.’

बिहार में 1632 नये केस- बिहार में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 91.74 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से अब भी 13 प्रतिशत अधिक है. सूचना सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 50 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,632 नये मामले सामने आये हैं. जबकि सूबे में अभी एक्टिव केस की संख्या 13506 है.

वहीं झारखंड में कोरोना से अबतक 648 लोगों की मौत हो गयी है. बुधवार को मिले नये संक्रमितों के साथ ही राज्य में अबतक अबतक 75089 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 61559 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 12282 है.

Also Read: Corona Vaccine: स्वदेशी वैक्सीन को लेकर UP से आयी अच्छी खबर, फेज 3 का इन शहरों में होगा ट्रायल

Posted by : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें