मुख्य बातें
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई तक रहेगी. इसी बीच इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (ICMR) ने बताया है कि भारत में अब तक 11 लाख अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें से 42 हजार से अधिक लोग संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक 1389 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं सरकार लॉकडाउन 3.0 में कुछ राहत दी है, जिसके बाद आज दुकानों पर लंबी लंबी लाइनें देखने को मिल रही है. दुनिया की बात करें तो इस वायरस से अब तक दुनिया में तकरीबन 2.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. Coronavirus और Lockdown से जुड़े सभी लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे. साथ ही पेज को रिफ्रेश करते रहें.
