मुख्य बातें
coronavirus latest news, india china news, pm modi meeting : देश में कोरोनावायरस (coronavirus) मरीजों की संख्या बढ़कर साढ़े तीन लाख के पार पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में तकरीबन 10 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में अबतक 11903 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अब तक 1 लाख 90 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं. राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस (coronavirus) के तकरीबन 45 हजार केस दर्ज हो चुका है. दुनिया की बात करें तो चीन (china news) ने कोरोनावायरस खतरे को देखते हुए राजधानी बीजिंग के कई इलाकों को सील कर दिया है. इन इलाकों में पिछले दिनों ही कोरोनावायरस (coronavirus) के नये केस सामने आये थे. भारत में आज लॉकडाउन (Lockdown) को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) देश के 15 राज्यों के सीएम के साथ बातचीत करेंगे. पीएम-सीएम के इस बातचीत के बाद माना जा रहा है कि देश में लॉकडाउन में राहत मिले. लॉकडाउन (Lockdown) और कोरोनावायरस (coronavirus) से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए बनें रहिए…
