मुख्य बातें
Coronavirus live updates : कोरोना वायरस (covid 19) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में इस वायरस ने 21 लाख से ज्यादा लोगों को चपेट में ले लिया है. अमेरिका में कोरोना वायरस (coronavirus in us) से अब तक 1,62,304 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ब्राजील (coronavirus in brazil) में कोरोना के कुल 29,62,442 केस हैं. इधर बिहार ( coronavirus in bihar), बंगाल (coronavirus in bengal), झारखंड (coronavirus in jharkhand) जैसे राज्यों में अब कोरोना का संक्रमण विकराल रूप ले रहा है. कोरोना से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….
