23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus Updates : अब ज्यादा डरा रहे हैं कोरोना के आंकड़े, मात्र 11 दिन में 10 लाख नये संक्रमित

Coronavirus Updates : भारत में कोविड-19 के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 90,123 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 50,0000 के आंकड़े को पार कर गई है. हाल ये हैं कि देश में केवल 11 दिन के अंदर मामले 40 लाख से बढ़कर 50 लाख के पार चले गए हैं. अब रोज आ रहे ये आंकडे डराने लगे हैं. 11 दिन में 10 लाख कोरोना संक्रमितों के बढ जाने से देश का हर नागरिक चिंतित है.

Coronavirus Updates : भारत में कोविड-19 के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 90,123 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 50,0000 के आंकड़े को पार कर गई है. हाल ये हैं कि देश में केवल 11 दिन के अंदर मामले 40 लाख से बढ़कर 50 लाख के पार चले गए हैं. अब रोज आ रहे ये आंकडे डराने लगे हैं. 11 दिन में 10 लाख कोरोना संक्रमितों के बढ जाने से देश का हर नागरिक चिंतित है.

स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकडा : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार तक 39,42,360 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 78.53 प्रतिशत हो गई है. देश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 50,20,359 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 1,290 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 82,066 हो गई.

40 के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन : आपको बता दें कि भारत में कोविड-19 के मामले 21 दिन में 10 से 20 लाख के पार पहुंचे थे. इसके बाद 16 दिन में 30 लाख और 13 दिन में 40 लाख के आंकड़े को पार किया था. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.63 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,95,933 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 19.84 प्रतिशत है.

अबतक कुल 82,066 लोगों की मौत : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 15 सितंबर तक कुल 5,94,29,115 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिसमें से 11,16,842 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई. आंकड़ों अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,290 लोगों की मौत हुई है, उनमें सबसे ज्यादा 515 लोग महाराष्ट्र के हैं. इसके अलावा कर्नाटक के 216, उत्तर प्रदेश के 113, पंजाब के 90, आंध्र प्रदेश के 69, तमिलनाडु के 68, पश्चिम बंगाल के 59, दिल्ली के 36 लोग शामिल हैं. आंकड़ों अनुसार अभी तक कुल 82,066 लोगों की मौत हुई है, इनमें सर्वाधिक 30,409 लोग महाराष्ट्र के हैं.

मरने वाले 70 फीसदी से ज्यादा लोग दूसरी बीमारियों से ग्रसित : स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण की वजह से मरने वाले 70 फीसदी से ज्यादा लोग दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है.

Posted By : Amitabh Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें