29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Outbreak Good News : देश के ये 25 जिले हुए कोरोना वायरस फ्री, देखेंं पूरी सूची

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) को संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना (Coronavirus Lockdown) ने तीन राज्‍यों को पूरी तरह अपने गिरफ्त में ले लिया है. दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्‍या 1000 के पार पहुंच चुका है. महाराष्‍ट्र में तो आंकड़ा दो हजार के करीब है. महाराष्‍ट्र में मरने वालों की संख्‍या भी तेजी से बढ़ रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार महाराष्‍ट्र में 1985 संक्रमित और 149 की मौत हुई है.

नयी दिल्‍ली : देश में कोरोना वायरस को संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना ने तीन राज्‍यों को पूरी तरह अपने गिरफ्त में ले लिया है. दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्‍या 1000 के पार पहुंच चुका है. महाराष्‍ट्र में तो आंकड़ा दो हजार के करीब है. महाराष्‍ट्र में मरने वालों की संख्‍या भी तेजी से बढ़ रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार महाराष्‍ट्र में 1985 संक्रमित और 149 की मौत हुई है.

Also Read: पहले कोरोना और अब भूकंप से दहल रहा दिल्ली-एनसीआर, लगातार दूसरे दिन महसूस किये गये झटके

इस बीच कोरोना वायरस को लेकर देश में एक अच्‍छी खबर सामने आ रही है. खबर है देश के 25 जिले पूरी तरह से कोरोना फ्री हो चुके हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि कुछ जिलों ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित कर लिया है, इन क्षेत्रों में पिछले 14 दिन में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है. मंत्रालय की ओर से बताया गया, पंद्रह राज्यों के जिन 25 जिलों में पहले मामले सामने आये थे, वहां पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला नहीं सामने आया है.

Also Read: Corona outbreak in Bihar: बेगूसराय में मिला नया कोरोना संक्रमित मरीज, बिहार में अब तक कुल 65 मामले

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 796 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के लिए अभी तक दो लाख से ज्यादा जांच की जा चुकी हैं, हमारे पास अगले दो सप्ताह तक जांच जारी रखने के लिए पर्याप्त भंडार है. इसके अलावा बताया गया कि कोविड-19 पर मूल रणनीति समूह (कोर स्ट्रैटजी ग्रुप) आणविक निगरानी, तीव्र एवं सस्ती नैदानिकी (जांच प्रक्रिया), नयी दवाओं पर काम कर रहा है.

Also Read: Coronavirus Lockdown : पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश कल सुबह 10 बजे, जानिए क्या हो रही सरकार की तैयारी
यहां देखें 15 राज्‍यों इन 25 जिले हुए कोरोना फ्री

महाराष्ट्र (बूंदिया), छत्तीसगढ़ – (राजनांदगांव, दुर्ग और विलासपुर), कर्नाटक – (देवनगिरि, उडुपी, तुमकुरु और कोडगू), केरल – वायनाड और कोट्टायम), मणिपुर – (वेस्ट इम्फॉल), गोवा – (साउथ गोवा), जम्मू-कश्मीर – ( राजौरी ), मिजोरम – (आइजोल वेस्ट), पुडुचेरी – (माहे), पंजाब – (एसबीएस नगर), बिहार – ( पटना, नालंदा, मुगेर ), राजस्थान – ( प्रतापगढ़ ), हरियाणा – ( पानीपत, रोहतक, सिरसा ), उत्तराखंड – ( पौड़ी गढ़वाल ) और तेलंगाना – ( भद्राद्रि कोट्टागुड़म ).

Also Read: 15 राज्यों के 25 जिलों में अब नहीं कोरोना, नए केस आने बंद, 24 घंटे में 141 लोग हुए ठीक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें