10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश में थम नहीं रहा है कोरोना का कहर, 24 घंटे में 46 हजार से ज्यादा मामले, पढ़ें क्या है राज्यो का हाल

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 12वें दिन मामलों में बढ़ोतरी के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. अभी कुल 3,34,646 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.87 प्रतिशत है.

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,951 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,16,46,081 हो गई . देश में इस साल सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में 130 दिन पहले, यानी 12 नवम्बर को 24 घंटे में 47,905 नए मामले सामने आए थे.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 12वें दिन मामलों में बढ़ोतरी के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. अभी कुल 3,34,646 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.87 प्रतिशत है.

Also Read: विपक्ष के सबसे बड़े हथियार हैं महाराष्ट्र के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह : संजय राउत

आंकड़ों के अनुसार, देश में 72 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक 212 लोगों की वायरस से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,59,967 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,11,51,468 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है. हालांकि देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और अब वह 95.75 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 21 मार्च तक 23,44,45,774 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है.

इनमें से 8,80,655 नमूनों की जांच रविवार को की गई थी. आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में वायरस से जिन 212 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 99, पंजाब के 44, केरल के 13 और छत्तीसगढ़ के 10 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,59,967 लोगों की मौत हुई है, महाराष्ट्र के 53,399, तमिलनाडु के 12,599, कर्नाटक के 12,434, दिल्ली के 10,956, पश्चिम बंगाल के 10,306, उत्तर प्रदेश के 8,759 और आंध्र प्रदेश के 7,189 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है

केरल में कोविड-19 के 1,239 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,05,816 हो गई. यहां अब 24,081 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं 12 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,507 हो गई. नए संक्रमित मरीजों में छह स्वास्थ्य कर्मी हैं. सोमवार को 1,766 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अब तक 10,76,571 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Also Read: रद्द किये गये राशन कार्ड फिर होंगे चालू ? राज्यसभा में उठी मांग

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 132 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 28 यात्री शामिल हैं. इसके साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,28,679 हो गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 602 नये मामले आने के साथ ही सोमवार तक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,26,026 हो गई है. वहीं इस घातक संक्रमण से और पांच लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालो की संख्या 2803 हो गई है. राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 4006 हो गई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel