कोरोना के बढ़ रहे खतरे को रोकने और इस वायरस से जंग जीतने की तैयारी शुरू हो रही है. भारत में 16 जनवरी से कोविड 19 का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है और इससे जुड़ी हर तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार प्राथमिकता के स्तर पर पहले तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से करीब डेढ़ लाख की मौत भी हो चुकी है.वहीं, कोविड-19 वैक्सीन भारत में सबसे पहले किसे मिलेगी? भारत में कौन सी कोविड 19 वैक्सीन स्वीकृती मिली है? कोरोना वैक्सीन से जुड़ी हर जानकारी आप इस वीडियों में देख सकते हैं.