10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Vaccine लगने के बाद ना करे ये काम, वरना शरीर पर पड़ेगा विपरीत असर

Corona vaccination in India: कोरोना के खिलाफ चली लंबी लड़ाई के बाद आज पूरा देश जीत की तरफ अपना पहला कदम बढ़ाने जा रहा है. देशभर में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान आज शुरू होने जा रहा है.

Corona vaccination in India: कोरोना के खिलाफ चली लंबी लड़ाई के बाद आज पूरा देश जीत की तरफ अपना पहला कदम बढ़ाने जा रहा है. देशभर में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान आज शुरू होने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस महाभियान को शुरूआत करेंगे.आइये जानते के कोरोना वैक्सीन लगने के दौरान और बाद में किन बातों का ध्यान रखना है.

टीका लेेने के बाद भी मास्क सामाजिक दूरी, सफाई जरूरी

टीका का दोनों डोज लेने के बाद भी मास्क, सामाजिक दूरी रखने व हाथों की सफाई जरूरी है. रिम्स के फिजिसियन डाॅ विद्यापति ने बताया कि टीका तो सुरक्षा प्रदान करेगा, लेकिन एंटी बॉडिज तैयार होने में 20 से 40 दिन का समय लग सकता है. ऐसे में मास्क लगाना व सामाजिक दूरी बनाकर रखना जरूरी होगा. टीका लेने के बाद ऐसा नहीं सोचे कि तुरंत इसका असर होने लगेगा. टीका लगाने के बाद भी लापरवाही से आप संक्रमित हो सकते है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्यक करें.

टीका लगाने के बाद आधा घंटा जरूर करें आराम

टीका लगाने के बाद आधा घंटा का आराम जरूरी है, क्योंकि यह देखना जरूरी है कि टीका का शरीर पर विपरीत असर तो नहीं पड़ रहा है. सरकार ने प्रत्येक वैक्सीन सेंटर में ऑब्जर्वेशन रूम तैयार किया है. यहां आराम के लिए बेड की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक बेड के सामने ऑक्सीजन का सिलिंडर भी होगा, ताकि जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन थेरिपी दी जा सके. ऑब्जर्वेशन रूम के लिए अलग से एक स्वास्थ्य टीम तैनात रहेगी.

ऐसे होगा कोरोना वैक्सीन सेंटर का प्रोटोकॉल

स्टेज-01

वैक्सीन सेंटर के मुख्य द्वार पर शरीर का तापमान लिया जायेगा

हाथों को सैनिटाइज किया जायेगा. मास्क दिया जायेगा

स्टेज-02

वैक्सीन देने से पहले काउंसेलिंग की जायेगी, जिसमें वैक्सीन के लाभ की जानकारी दी जायेगी

टीका लेने के बाद दोबारा कब टीका लेेने आना है, इसकी जानकारी दी जायेगी

टीका लेने के बाद अगर किसी प्रकार की समस्या होती है, तो तुरंत अस्पताल आने को कहा जायेगा

स्टेज-03

कंप्यूटर सेक्शन में जाकर स्वास्थ्य कर्मी के नाम का मिलान होगा

आधार कार्ड नंबर को दर्ज कर पूरा ब्योरा तैयार किया जायेगा

स्टेज-04

वैक्सीन सेंटर में टीका देने से पहले बताया जायेगा कि आपको कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है

टीका लगाने के बाद आपको ऑब्जर्वेशन रूम में आधा घंटा आराम करना हाेगा

स्टेज-05

आॅब्जर्वेशन रूम में बेड पर आधा घंटा लेटना होगा

अगर किसी प्रकार की समस्या होती है, तो तुरंत वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मी को बताना होगा

तैनात स्वास्थ्यकर्मी बतायेंगे कि घर जाने के बाद समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel