23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनावी मौसम में कांग्रेसियों के किताब बम से भाजपा को मिला मुद्दा, मनीष तिवारी की किताब पर ये है विवाद…

मनीष तिवारी ने किताब के कुछ अंश भी शेयर किये हैं, जिसपर विवाद शुरू हो गया है और भाजपा को बैठे बिठाये एक मुद्दा मिल गया है.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब ‘ 10 फ्लश प्वाइंट्‌स, 20 ईयर्स- नेशनल सिक्यूरिटी सिचुएशन दैट इंपेक्टेट इंडिया. अपने रिलीज से पहले ही विवादों में आ गयी है. तिवारी ने आज ट्विटर कर अपनी इस किताब के बारे में जानकारी दी है.

मनीष तिवारी ने किताब के कुछ अंश भी शेयर किये हैं, जिसपर विवाद शुरू हो गया है और भाजपा को बैठे बिठाये एक मुद्दा मिल गया है. किताब में मनीष तिवारी ने लिखा है -अगर किसी देश (पाकिस्तान) को निर्दोष लोगों के कत्लेआम का कोई खेद नहीं है तो संयम ताकत की पहचान नहीं है, बल्कि कमजोरी की निशानी है. ऐसे मौके आते हैं जब शब्दों से ज्यादा कार्रवाई दिखनी चाहिए, 26/11 एक ऐसा ही मौका था.

मनीष तिवारी ने मुंबई आतंकी हमले को क्रूर हमला करार देते हुए इसे भारत का 9/11 करार दिया और कहा है कि उस वक्त भारत को जैसी प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी वो तत्कालीन सरकार ने नहीं दी और यह हमारी कमजोरी थी.

अब मनीष तिवारी के इस निष्पक्ष स्वीकारोक्ति से कांग्रेस परेशानी में है. भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला शुरू कर दिया है. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने मनीष तिवारी की किताब पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है. पार्टी की ओर से प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि पहले किताब आये, हम उसे पढ़ेंगे, तब देखेंगे उसपर प्रतिक्रिया देनी है या नहीं.

वहीं भाजपा ने मनीष तिवारी के ट्‌वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि इससे साबित होता है कि कांग्रेस की सरकार निकम्मी थी. गौरव भाटिया ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से आग्रह किया कि वे चुप्पी तोड़ें और बतायें कि आखिर पाकिस्तान के खिलाफ सरकार ने उस वक्त कार्रवाई क्यों नहीं की थी.

Also Read: जयपुर के एक स्कूल में 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, स्कूल बंद,अभी टला नहीं है कोरोना का खतरा

कांग्रेस के किताब बम से भाजपा को फायदा

मनीष तिवारी से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स ( Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times) में हिंदुत्व और हिंदुओं पर तीखी प्रतिक्रिया की है. खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठन आईएस और बोकोहराम से कर दी है. इसके बाद भाजपाइयों को एक मुद्दा मिल गया और हम मनीष तिवारी ने अपनी ही सरकार की आलोचना कर दी है.

जी-23 के सदस्य हैं मनीष तिवारी

मनीष तिवारी कांग्रेस के जी -23 समूह के सदस्य हैं. इन्हें सोनिया गांधी का विरोधी खेमा माना जाता है. अब जबकि मनीष तिवारी ने अपनी ही सरकार पर हमला किया है संभव है कि उनके खिलाफ पार्टी कोई कार्रवाई करे.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel