11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह के लिए बढ़ायी तालाबंदी, दिल्ली में अब 10 मई की सुबह पांच बजे तक रहेगा लॉकडाउन

Delhi, Arvind kejriwal, Lockdown : नयी दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से उपजे हालात के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सात दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह सूचना दी है. मालूम हो कि अभी दिल्ली में तीन मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू है. अब दिल्ली में 10 मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से उपजे हालात के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सात दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह सूचना दी है. मालूम हो कि अभी दिल्ली में तीन मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू है. अब दिल्ली में 10 मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा.

दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, कोरोना से बिगड़ रहे हालात के मद्देनजर यह फैसला किया गया है. दिल्ली में कोरोना के नये मामलों के साथ-साथ मौत के आंकड़े में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाना जरूरी हो गया है. लॉकडाउन नहीं लगाये जाने पर दिल्ली में हालात और बिगड़ सकते हैं.

मालूम हो कि एक दिन पहले ही शुक्रवार को दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने एलान कर दिया था कि तीन मई के बाद भी दुकानें नहीं खोलेंगे. यह फैसला कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये बैठक के बाद किया था. हालांकि, यह फैसला व्यापारी संगठनों का स्वैच्छिक है. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल को पत्र लिख कर चिंता जतायी थी.

गौरतलब हो कि दिल्ली में इससे पहले भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाते हुए कहा था कि दिल्ली में बिगड़ते हालात से निबटने के लिए आखिरी हथियार के तौर पर लॉकडाउन लगाया जा रहा है. यही एक तरीका बचा है, जिससे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े और मौतों पर काबू पाया जा सकता है. लॉकडाउन के गाइडलाइन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दिल्ली में जरूरी सेवाओं को छोड़ कर अन्य लोगों को बाहर निकलने के लिए ई-पास लेना जरूरी है. राशन, फल, सब्जी विक्रेता, डेयरी, मीट-मछली, फार्मा, दवा और मेडिकल इक्विपमेंट, न्यूजपेपर्स, बैंक, इंश्योरेंस ऑफिस और एटीएम, सेबी/स्टॉक ब्रोकर्स से जुड़े कार्यालय के लोगों के अलावा प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विसेज, अनिवार्य वस्तुओं का उत्पादन करने वाली मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स के लोगों को ई-पास लेना होगा.

साथ ही टेलीकॉम, इंटरनेट सर्विसेज, ब्रॉडकास्टिंग, केबल सर्विसेज के साथ-साथ आईटी से जुड़े लोगों को भी ई-पास लेना होगा. ऑनलाइन खरीदारी की होम डिलीवरी करनेवाले, पेट्रोल पंप, एलपीजी, सीएनजी, पेट्रोलियम गैस, रीटेल स्टोरेज आउटलेट, पानी की सप्लाई, बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन, कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस से जुड़े लोगों को भी ई-पास लेना होगा. वहीं, धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी, लेकिन किसी आगंतुक को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel