Chaitanyananda Saraswati Arrested : दिल्ली के एक निजी संस्थान में 17 छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 62 वर्षीय सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया. अधिकारियों के अनुसार, पुलिस टीम को उसकी मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उसे ढूंढ़कर पकड़ा गया. सरस्वती पर गंभीर आरोप हैं और उसकी गिरफ्तारी के बाद पीड़िताओं को न्याय की उम्मीद जगी है.
माथे पर टीका लगाए नजर आए स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती
न्यूज एजेंसी एएनआई ने स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती की एक तस्वीर पुलिस सोर्स के हवाले से जारी की है. इस तस्वीर में सादे लिबास में दो पुलिस वाले एक गाड़ी में नजर आ रहे हैं. इस दोनों के बीच आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती बैठे दिख रहे हैं. उन्होंने दोनों हाथ को मोड़ रखा है. सरस्वती की आंखों पर चश्मा है जबकि माथे पर बड़ा सा टीका उन्होंने लगा रखा है. शरीर पर उन्होंने भगवा कलर का वस्त्र पहन रखा है. तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि साथ में बैठा पुलिसवाला तस्वीर ले रहा है.
यह भी पढ़ें : Swami Chaitanyananda : चैतन्यानंद ने लगा रखे थे बाथरूम के बाहर कैमरे, छात्राओं को देखता था अपने फोन पर
कई बैंक खातों में जमा आठ करोड़ रुपये के लेनदेन पर रोक
इससे पहले पुलिस ने चैतन्यानंद सरस्वती से जुड़े कई बैंक खातों में जमा आठ करोड़ रुपये के लेनदेन पर रोक लगा दी थी. दर्ज एफआईआर के मुताबिक, वह छात्राओं को देर रात अपने कमरे में बुलाने के लिए मजबूर करता था और उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजता था. इतना ही नहीं, उस पर अपने फोन के जरिए छात्राओं की गतिविधियों पर नजर रखने का भी आरोप है. इन गंभीर आरोपों के चलते उसकी गिरफ्तारी के बाद जांच और सख्त हो गई है. आरोप लगने के बाद से पुलिस उनकी तलाश में थी.

