CDS Bipin Rawat News LIVE: तमिलनाडु के कुन्नूर में सबसे सुरक्षित चॉपर माना जाने वाले एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोग शहीद हो गए. आज उनकी शहीदों का अंतिम संस्कार होगा. इस हादसे में केवल एक व्यक्ति ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदा बचे हैं.
जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनकी बेटियों ने मुखाग्नि दी. कुछ ही देर में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी पंचतत्व में विलीन हो जायेंगे.
मैं 17 साल की होने वाली हूं. मेरे पापा मेरे साथ 17 साल तक रहे, हम उनकी अच्छी यादें अपने साथ लेकर चलेंगे. ये एक राष्ट्रीय क्षति है. मेरे पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड थे और मेरे हीरो थे. वो बहुत खुश मिजाज इंसान और मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे.
दिल्ली: सीडीएस जनरल बिपिन रावत की यूनिट 5/11 गोरखा राइफल्स उनके अंतिम संस्कार में सभी व्यवस्थाओं की देखरेख कर रही है. उन्हें यूनिट में कमीशन दिया गया था और वह इसकी कमान संभालने के लिए भी आगे बढ़े. 5/11 गोरखा राइफल्स को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है.
दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनानाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को श्रद्धांजलि दी. सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों में थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली में बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए बेस अस्पताल के बाहर लोग आने लगे हैं. सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 11 अन्य सैन्य कर्मियों का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. एनएचआरसी ने कहा कि वह मानवाधिकारों को लेकर बेहद सजग थे. भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के 11 अन्य अधिकारियों की बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन थोड़ी देर में शुरू होगा.
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने वायुसेना के कमांड अस्पताल में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली. सीडीएस जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य की जान लेने वाले हेलीकॉप्टर हादसे में एकमात्र वरुण सिंह ही जिंदा बचे हैं. यह हादसा बुधवार को तमिलनाडु में हुआ था. सीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री कमान अस्पताल गए और सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली. वरुण सिंह को शुरुआत में तमिलनाडु में नीलगिरि जिला स्थित वेलिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुरुवार की शाम बेंगलुरु शिफ्ट किया गया.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया है. जनरल रावत का बुधवार को तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. इस हादसे में जनरल रावत के अलावा उनकी पत्नी तथा 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मौत हो गई. राष्ट्रपति राजपक्षे ने ट्वीट किया, 'तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती रावत और अन्य के अचानक निधन की सूचना पाकर दुख हुआ. मैं श्रीलंका के लोगों की तरफ से उनके परिजनों और सभी भारतीयों के प्रति संवदेना व्यक्त करता हूं.'
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत को लेकर अपने फेसबुक पेज पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले गुजरात के एक 44 साल के व्यक्ति को अहमदाबाद साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस ने साफ किया है कि उन्हें उनके पिछले पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया गया है. उसमें भी अपमानजनक टिप्पणी की गई थी, लेकिन यह तब उजागर हुआ, जब ताजा टिप्पणी सामने आई.