16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं की डेट शीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं क्लास की परीक्षा तारीखें जारी कर दी गई हैं. छात्र अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं. बोर्ड द्वारा 27 दिसंबर 2022 को प्रैक्टिकल परीक्षा तिथियां 2023 पहले ही घोषित की जा चुका हैं. सीबीएसई कक्षा 10, 12 परीक्षा 2023 15 फरवरी, 2023 से शुरू होगी, जबकि व्यावहारिक परीक्षाएं 02 जनवरी, 2023 से शुरू होंगी. आप यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. 2022 में सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब पिछली बार 35 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. कोरोना काल में सीबीएसई बोर्ड ने टर्म-वाइज परीक्षा का विकल्प का चुनाव किया था, लेकिन अब बोर्ड पहले की तरह ही अपने वार्षिक परीक्षा प्रारूप में वापसी कर ली है. सीबीएसई बोर्ड क्लास 10वीं, 12वीं की परीक्षा सब्जेक्टिव फॉर्मेट में आयोजित होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार क्लास 10 सीबीएसई परीक्षा के कम से कम 40% सवाल और क्लास 12 की में 30% सवाल योग्यता-आधारित लिए जाएंगे. सीबीएसई बोर्ड 2023 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 34 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. छात्र-छात्राओं को काफी लम्बे समय से बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार था जो खत्म हो गया है.

Raj Lakshmi
Raj Lakshmi
Reporter with 1.5 years experience in digital media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel