Capitol Hill Violence Live : अमेरिका के वाशिंगटन में बड़ा बवाल हुआ है. वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थक जबरन संसद कैपिटल हिल हिल बिल्डिंग में घुस गए और जमकर हिंसा की. अमेरिकी लोकतंत्र के प्रतीक कहे जाने वाले कैपिटल में हुई हिंसा पर फिहलाह सेना बुला ली गयी है. वहीं इस हिंसा में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है और कहा जा रहा है प्रदर्शनकारियों ले विस्फोटक भी बरामद हुआ है. इस घटना से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ....
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 20 जनवरी को जो बाइडन को व्यवस्थित तरीके से सत्ता का हस्तांतरण होगा. अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के लिए बाइडन और उपराष्ट्रपति के लिए कमला हैरिस की जीत को औपचारिक रूप से प्रमाणित किए जाने के लिए अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र के बाद ट्रंप का यह बयान आया है. ट्रंप ने एक बयान में कहा, हालांकि मैं चुनाव के नतीजों से पूरी तरह असहमत हूं, इसके बावजूद 20 जनवरी को व्यवस्थित तरीके से सत्ता का हस्तांतरण होगा. अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
ट्रंप के हजारों समर्थकों ने कैपिटल हिल में उस समय हिंसा किया जब वहां इलेक्टोरल कॉलेज की प्रक्रिया चल रही थी. बता दें कि इस प्रक्रिया के तहत ही जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने पर मुहर लगने वाली थी. इसी दौरान वहां हजारों लोगों ने धावा बोल दिया ये लोग डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता में बनाए रखने और राष्ट्रपति चुनाव में डाले गये वोटों की गिनती दोबारा करवाने की मांग कर रहे थें.
बता दें कि ट्रंप समर्थक कैपिटल हिल पर धावा बोला और उनकी पुलिस ले भी कई बार झड़प हुई. लेकिन लोग संसद के अंदर भी घुसने में सफल हो गये. इस दौरान गोली लगने से एक प्रदर्शन कारी की मौत भी हुई. लोगों के संसद भवन के अंदर धसने से वहां अफरातफरी का माहौल हो गया और सांसदों को पुलिस ने रेस्क्यू करना पड़ा. सांसदों को अमेरिकी सेना के एक शिविर में ले जाया गया.