C Voter Survey: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में अभी से ही सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुट गई हैं. सवाल उठ रहे है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी के सामने कौन होगा. इसी के मद्देनजर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर की ओर से किए गए त्वरित सर्वे में कई चौंकाने वाली बात सामने आई है.
विपक्ष की तरफ से PM पद के लिए जानिए किस नाम पर बनेगी सहमति!
सी वोटर के सर्वे में सवाल किया गया था कि 2024 में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के लिए किस नाम पर सहमति बन सकती है. इसके जवाब में सर्वे के दौरान सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मिले हैं. वहीं, इस सर्वे में दूसरे नंबर पर आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रहे, जबकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस सर्वे में तीसरे नंबर पर हैं. इस सर्वे में चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी रही हैं. ममता के बाद तेलंगाना के सीएम केसीआर का नाम आया है. सी वोटर के सर्वे में 10 फीसदी लोगों ने अन्य को चुना और 29 प्रतिशत ने किसी नाम पर सहमति नहीं के पक्ष में मत किया.