16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ट्रक ने मारी टक्कर, 8 की मौत

Bulandshahr Major Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. सोमवार को गोगाजी भक्तों से भरे ट्रैक्टर और एक कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में 8 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि 43 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

Bulandshahr Major Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. 25 अगस्त को बुलंदशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटाल गांव के पास यह हादसा हुआ. गोगाजी भक्तों से भरा ट्रैक्टर कासगंज से होते हुए गोगामेड़ी जा रहा था, तभी एक कंटेनर ट्रक ने यात्रियों से भरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई है जबकि 43 लोग घायल हुए हैं. 

बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह का बयान

बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि ‘एनएच 34 पर, अलीगढ़ बॉर्डर के पास यह हादसा हुआ. पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने इसे तेज गति से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलट गया और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए और 8 लोगों की मौत हो गई है. 45 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से 3 को छोड़कर सभी की स्थिति ठीक बताई गई है. आगे उन्होंने बताया कि तीनों को इस समय वेंटिलेटर पर हैं. ट्रैक्टर को घटनास्थल से हटा दिया गया है.’

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने क्या कहा?

मेरठ रेंज डीआईजी कलानिधि नैथानी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ‘सुबह सूचना मिली थी कि एक कंटेनर ट्रक ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी है. यह ट्रैक्टर ट्रॉली कासगंज से आ रही थी, जिसमें लगभग 61 लोग यात्रा कर रहे थे. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.’ आगे उन्होंने बताया कि लगभग 3 लोगों की हालत गंभीर है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक अभी भी फरार है.

यह भी पढ़े: PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का आज से दो दिवसीय गुजरात दौरा, 5 हजार करोड़ से ज्यादा परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel