मुख्य बातें
Breaking News LIVE : आर्य समाज के अग्रणी नेता और हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वामी अग्निवेश का 80 साल की उम्र में देहांत हो गया. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से अमेरिका (coronavirus in us) के बाद भारत (coronavirus in india) दुनिया में सबसे प्रभावित देश है. लेकिन कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार अमेरिका से कई गुना ज्यादा है. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 44 लाख पार पहुंच गई है. इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक का कहना है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और दवा कंपनी ऐस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविड-19 टीके (Corona vaccine) का परीक्षण रूकने से एजेंसी बहुत चिंतित नहीं है. शिव सेना और कंगना रनौत के बीच बयानों को दौर जारी है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी तनातनी के बीच मॉस्को में भारत और चीन (india china border face off) के विदेश मंत्रियों के बीच करीब ढाई घंटे मुलाकात हुई. मुंबई आज सुबह भूकंप (Mumbai earthquake) के झटकों से हिल गया. रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh ) के राजद से इस्तीफा देने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. देश और दुनिया की हर बडी खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…
