मुख्य बातें
Breaking News: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण (covid 19 in india) लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने देश को संबोधित किया और ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का विस्तार नवम्बर महीने के आखिर तक करने का एलान किया. आपको बता दें कि देश में अनलॉक 2 (unlock 2) जारी है. इधर, भारत और चीन के बीच जारी तनाव (india china face off) के बीच सेनाओं की मंगलवार को करीब 10 घंटे तक कोर कमांडर स्तर की बातचीत हुई जिसके केंद्र में पूर्वी लद्दाख (ladakh) के टकराव वाले क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे करने के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देना था. देश और दुनिया की खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ….
