लाइव अपडेट
दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए 14 दिनों में कुल कितनी बढ़ी कीमतें
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पिछले 14 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम अब तक 8 रुपए 80 पैसे बढ़ चुके हैं. अब राजधानी में पेट्रोल का दाम 104.61 रुपये और डीजल का दाम 95.87 रुपये हो गया है.
देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 184.85 करोड़ के पार
देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 184.85 करोड़ के पार पहुंचा. आज शाम 7 बजे तक 14 लाख से ज्यादा को वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन की 1.91 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई हैं.
आपराधिक प्रक्रिया विधेयक 2022 को लोकसभा से मिली मंजूरी
आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक, 2022 को लोकसभा से मंजूरी मिल गई है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि बिल किसी दुरुपयोग के लिए नहीं लाया गया है. किसी भी डेटा के दुरुपयोग की संभावना नहीं. उन्होंने कहा कि जो लोग मानव अधिकारों की चिंता कर रहे हैं वह उन लोगों के भी मानवाधिकारों के चिंता करें जो पीड़ित होते हैं.
कोलंबो में स्थानीय लोगों ने श्रीलंका सरकार के खिलाफ इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर किया विरोध-प्रदर्शन
कोलंबो में स्थानीय लोगों ने श्रीलंका सरकार के खिलाफ इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग की.
विनय क्वात्रा विदेश सचिव नियुक्त, अभी नेपाल में भारतीय राजदूत
विनय मोहन क्वात्रा (Vinay Mohan Kwatra) भारत के नए विदेश सचिव नियुक्त किए गए है. विनय मोहन क्वात्रा अभी नेपाल में भारतीय राजदूत के पद पर कार्यरत हैं. अभी विदेश सचिव पद पर हर्षवर्धन शृंगला कार्यरत हैं.
हिमाचल: मनाली से शिमला जा रही बस पहाड़ी से टकराई, चालक की मौत, 28 घायल
हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी (HRTC) की एक बस जो मनाली से शिमला जा रही थी, वो नियत्रंण खोकर पहाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा अभी तक 28 लोग जोनल मंडी अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें 6 लोग मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. वहीं, एक बच्चे की हालत गंभीर है: मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने यह जानकारी दी.
श्रीनगर के लाल चौक के मैसूमा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक के मैसूमा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हो गए. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है. इस बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है.
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कल बुलाई पीटीआई संसदीय बोर्ड की बैठक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को पीटीआई संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक वह संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो अगले चुनाव में टिकट बंटवारे पर विचार करेगा.
पाकिस्तान के संसद में जो कुछ हुआ उसकी समीक्षा जारी - सुप्रीम कोर्ट
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली भंग होने के मामले में सुनवाई चल रही है. पांच जजों की बेंच ने कहा कि संसद में जो कुछ हुआ, उसकी समीक्षा होना जरूरी है. अदालत ने पीपीपी की याचिका को रद्द कर दिया है.
विपक्ष की चुनौती के बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में नेशनल असेंबली भंग किए जाने को लेकर सुनवाई शुरू हो गई है. इमरान खान द्वारा रविवार को नेशनल असेंबली भंग करने के बाद विपक्ष ने याचिका दायर की थी. पांच जजों की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है.
पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं ने लगाया आरोप, इमरान ने डिप्टी स्पीकर के साथ मिलकर संविधान तोड़ा
पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले विपक्षी दल के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि इमरान खान ने डिप्टी स्पीकर के साथ मिलकर संविधान को तोड़ा है.
लखीमपुरी खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, वकील जेठमलानी ने रखा सरकार का पक्ष
सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश के हाईप्रोफाइल केस लखीमपुर खीरी मामले में सुनवाई शुरू हो गई है. इसमें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने अपना पक्ष रखा.
Tweet
दिल्ली: राज्यसभा में आज छ: नए राज्यसभा सांसद शपथ लेंगे
राज्यसभा में आज छ: नए राज्यसभा सांसद शपथ लेंगे.
Tweet
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दफ्तर पर फिर हमला, हमलावरों की गाड़ियों में इमरान खान के झंडे
लंदन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर पर एक बार फिर हमला कर दिया गया है. यह दूसरी बार है, जब नवाज शरीफ के दफ्तर पर हमला किया गया है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, नवाज शरीफ के दफ्तर पर बख्तरबंद गाड़ियों में करीब 15-20 की संख्या में नकाबपोश सवार थे, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों पर इमरान खान के झंडे लगे थे.
भारत में 715 दिन बाद पहली बार 1000 से नीचे आया कोरोना का दैनिक मामला, संक्रमण से 13 की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 913 नए मामले सामने आए हैं. 715 दिनों के बाद देश में पहली बार 1000 से नीचे कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, इस दौरान 13 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह दी गई जानकारी के अनुसार, दैनिक पॉजिटिविटी दर घटकर 0.29 फीसदी पर पहुंच गई है. रविवार की शाम तक कोरोना रोधी टीके की करीब 1,84,70,83,279 खुराक लगा दी गई है.
Tweet
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना ने नियंत्रण रेखा पर बरामद किया चीनी हथियार
जम्मू-कश्मीर में सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा के साथ एक गांव से संयुक्त अभियान चलाया और हथियार, गोला-बारूद बरामद किया. 2 AK 47 राइफल, एक 223 बोर की AK आकार की बंदूक, 1 चीनी पिस्टल, 1 चीनी पिस्तौल मैगजीन, 63 AK-47 राउंड, 4 चीनी पिस्तौल राउंड बरामद किए.
Tweet
दिल्ली में सीएनजी ढाई रुपये किलो महंगा, नई कीमत आज से लागू
दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है. नई कीमत आज यानी 4 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.
Tweet
राजस्थान के करौली सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए एसआईटी गठित, 46 उपद्रवी गिरफ्तार
राजस्थान के करौली जिले में नवसंवत्सर के मौके पर मुस्लिम बहुल क्षेत्र से गुजर रही मोटरसाइकिल रैली के दौरान पथराव के बाद पैदा हुए सांप्रदायिक हिंसा के चलते करौली में शनिवार को कर्फ्यू लगाया गया था, जो रविवार को भी जारी रहा. पुलिस ने बताया कि हिंसक घटना के संबंध में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सांप्रदायिक हिसा की जांच के लिये एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. उपद्रव की इन घटनाओं में लगभग 35 लोग घायल हो गए हैं. भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि शनिवार को फूटा कोट क्षेत्र मेन बाजार करौली में जुलूस के दौरान हुए पथराव के बाद पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए 46 लोगों को गिरफ्तार किया है और सात लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है.
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में सोमवार को एक बार फिर 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. दो सप्ताह से भी कम समय में कुल 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं। पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से नौवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक कुल 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
फर्जी लोन ऐप के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में चीन के आरोप आठ ठग गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने फर्जी लोन ऐप के जरिए प्राप्त की गई लोगों की तस्वीरों से छेड़छाड़ करके उनसे कथित तौर पर पैसे वसूलने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की 'इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस' (आईएसएसओ) इकाई ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया. यह गिरोह एक मोबाइल ऐप 'कैश एडवांस' के जरिए कथित तौर पर लोन की पेशकश करता था, लेकिन वास्तव में वह ऐप का इस्तेमाल यूजर्स के फोन में मालवेयर डालकर उनके निजी डेटा तक पहुंचने के लिए करता था. पुलिस के अनुसार, जबरन वसूली का पैसा चीन, हांगकांग और दुबई के खातों में क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से भेजा गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में दिल्ली, जोधपुर, गुरुग्राम और देश के अन्य हिस्सों से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.