मुख्य बातें
Breaking News Live Updates : देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in India) के मामले अब हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. शनिवार को, भारत ने कोविड -19 के रिकॉर्ड 3,46,786 नए मामलें मिले. वहीं 24 घंटे, 2,624 लोगों की मौत भी हुई, जो एक दिन में सबसे ज्यादा थी. कोविशील्ड के बाद अब कोवैक्सीन टीकों के दाम भी तय कर दिए हैं. भारत बायोटक ने कहा है कि सरकारी अस्पतालों को जहां वैक्सीन की एक डोज 600 रुपये में मिलेगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात ‘मन की बात’ को संबोधित करेंगे. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में आज सुपर संडे होने जा रहा है. आज होने वाले महामुकाबले में चेन्नई और आसीबी की टीम आमने सामने होंगी. देश और दुनिया से जुड़ी तमाम खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ…
