मुख्य बातें
Corornavirus, covid-19 outbreak update, coronavirus cases update: कोरोना वायरस के संक्रमण का डर पूरी दुनिया (Corornavirus in world) में है. भारत (Corornavirus in india) में भी इसका प्रसार धीरे-धीरे बढता जा रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने आज रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (mann ki baat) के जरिये देशवासियों को फिर से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को हल्के में ना लें और सचेत रहें. इधर, WHO ने कहा है कि कोरोना से रिकवर हुए लोग फिर संक्रमित नहीं होंगे, इसके सबूत नहीं हैं. देश और दुनिया के हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ….
