मुख्य बातें
Breaking News : कोरोना वायरस (coronavirus in world) का कहर पूरी दुनिया में जारी है. भारत में एक दिन में 18,552 नए मामलों के साथ कोविड 19 के मामलों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है जबकि 384 लोगों की मौत हुई है. इसमें लगभग 60 प्रतिशत मामले इसी महीने सामने आए हैं. इधर, लद्दाख सीमा (ladakh) पर भारत और चीन (india china face off) के बीच तनाव जारी है. वहीं आज फिर लगातार 21 वें दिन पेट्रोल-डीजल (petrol diesel price) की कीमत में इजाफा हुआ है. देश और दुनिया की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…
