19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: किसी का भी समर्थन करें, लेकिन सुनक का नहीं, जॉनसन ने सहयोगियों से कहा

Breaking News Updates : ब्रिटेन 50 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-रोधी टीके की चौथी खुराक देगा. असम में जापानी इंसेफ्लाइटिस से चार और लोगों की मौत. सीबीआई ने NHAI के चीफ जेनरल मैनेजर दिग्विजय मिश्रा को किया गिरफ्तार, 10 लाख की ले रहे थे रिश्वत. सर्वदलीय बैठक के बाद 17 जुलाई को होगी विपक्षी दलों की बैठक. दिल्ली में एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद हुए हैं. महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है. आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

किसी का भी समर्थन करें, लेकिन सुनक का नहीं: जॉनसन

ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री के लिए दौड़ के गति पकड़ने के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने सहयोगियों से कथित तौर पर कहा कि ‘किसी का भी समर्थन कीजिए, लेकिन ऋषि सुनक का नहीं’. मीडिया में आयी एक खबर में यह जानकारी दी गयी. सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के जॉनसन ने 7 जुलाई को पार्टी के नेता के तौर पर इस्तीफा दे दिया था. ‘द टाइम्स’ अखबार की खबर में कहा गया है कि उन्होंने पार्टी का नेतृत्व हासिल करने की दौड़ में पिछड़ गये नेताओं से अनुरोध किया है कि वे पूर्व वित्त मंत्री एवं चांसलर सुनक का समर्थन नहीं करें, जो जॉनसन के अपनी ही पार्टी में समर्थन खोने के लिए जिम्मेदार हैं.

ब्रिटेन 50 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-रोधी टीके की चौथी खुराक देगा

ब्रिटेन की सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह 50 साल और इससे अधिक आयुवर्ग के लोगों को बूस्टर खुराक के तौर पर कोविड-रोधी टीके की चौथी खुराक देगी. सरकार ने कहा कि चौथी खुराक देने का मकसद कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि सर्दी के मौसम में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो.

असम में जापानी इंसेफ्लाइटिस से चार और लोगों की मौत

असम में जापानी इंसेफ्लाइटिस से शुक्रवार को चार और लोगों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर इस महीने इस बीमारी से कुल 23 लोगों की जान जा चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को जापानी इंसेफ्लाइटिस के 16 और मामले आये, जिन्हें मिलाकर जुलाई महीने में 160 लोगों के इस बीमारी की चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है. शुक्रवार को दो-दो लोगों की मौत नलबाड़ी और मोरीगांव जिलों में हुई.

दिल्ली में 601 लोग कोरोना से संक्रमित मिले

दिल्ली में 601 लोग पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमित मिले हैं. 526 लोग स्वस्थ हुए. इस दौरान किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पॉजिटिविटी रेट 3.64 फीसदी रही.

लक्ष्मीकांत वाजपेयी राज्यसभा में भाजपा के चीफ ह्विप नियुक्त

भारतीय जनता पार्टी ने लक्ष्मीकांत वाजपेयी को राज्यसभा में पार्टी का चीफ ह्विप नियुक्त किया है.

सीबीआई ने NHAI के चीफ जेनरल मैनेजर दिग्विजय मिश्रा को किया गिरफ्तार, 10 लाख की ले रहे थे रिश्वत

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के चीफ जेनरल मैनेजर दिग्विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली एक निजी कंपनी के कर्मचारी से दिग्विजय मिश्रा 10 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे. बाद में सीबीआई ने उनके घर में सर्च करके 20.5 लाख रुपये बरामद किये.

सर्वदलीय बैठक के बाद 17 जुलाई को होगी विपक्षी दलों की बैठक

रविवार (17 जुलाई) को सर्वदलीय बैठक के ठीक बाद विपक्षी दलों की बैठक होगी. बैठक में मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा होगी. साथ ही विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर भी चर्चा होगी.

भारत-चीन के बीच वार्ता 17 जुलाई को

पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर शांति बनाये रखने के लिए भारत और चीन के अधिकारियों की 16वें दौर की वार्ता 17 जुलाई को होगी. मीटिंग भारत के चुसूल मोल्दो प्वाइंट पर होगी. सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले

दिल्ली में एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद हुए हैं. मृतकों में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और दो छोटी बेटियां शामिल हैं. जाफराबाद स्थित आवास में मिले शवों के बारे में पुलिस का अनुमान है कि पहले घर के मुखिया ने पत्नी और दो बेटियों को गोली मारी होगी और उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. मौके पर पुलिस मौजूद है.

महाराष्ट्र में बारिश संबंधी घटनाओं में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत

महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक, यह संख्या एक जुलाई से 14 जुलाई के बीच दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई, जिनमें बुलढाणा, नासिक और नंदूरबार जिलों में एक-एक व्यक्ति की हुई मौत शामिल है. राज्य में बाढ़, आकाशीय बिजली, भू-स्खलन और पेड़ गिरने समेत बारिश संबंधी अन्य घटनाओं में 102 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली: अलीपुर में गोदाम की दीवार गिरी, 6 की दबकर मौत

दिल्ली के अलीपुर में गोदाम की दीवार के गिरने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मलबे में दबकर 6 मजदूरों की मौत हो गयी है. अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है.

चुरू में युवती के अपहरण एवं सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन लोगों पर केस 

राजस्थान के चुरू जिले में 19 वर्षीय एक युवती के कथित अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह कथित घटना गुरुवार दोपहर को हुई और शाम को तारा नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी नरेश जाट और दो अन्य लोग युवती का अपहरण कर उसे एक कमरे में ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने कहा कि पीड़िता की चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है. आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.

श्रीलंका में रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति पद की ली शपथ

कोलंबो : श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई.

देश में अगर कोई बोलता है, तो कोई शब्द असंसदीय है, मैं मानने को तैयार नहीं : संजय राउत

असंसदीय शब्दों की नई सूची पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि इस देश में अगर कोई बोलता है कि कोई शब्द असंसदीय है, ये मैं मानने को तैयार नहीं. ये देश सभ्य है. इस देश की सबसे बड़ी ताकत विनम्रता है. अगर ये कोई मानने को तैयार नहीं, तो उन्हें अब बताना पड़ेगा ये देश क्या है. इसका इतिहास क्या है.

हैदराबाद में गौहर चिश्ती को पनाह देने वाले से पुलिस कर रही पूछताछ

अजमेर के एसपी चुना राम ने कहा कि अजमेर के दरगाह में 17 जून को एक जुलूस के दौरान असमाजिक तत्वों ने विवादित भाषण दिया था. मुकदमा दर्ज़ कर 4 लोगों को गिरफ़्तार किया था. मुख्य आरोपी गौहर चिश्ती फरार था, जिसको हैदराबाद से हिरासत में लिया है. इसको शरण देने वाले को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने इस्तीफा दिया

संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने आधिकारिक घोषणा की कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने इस्तीफा दिया. श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष ने कहा कि नया राष्ट्रपति निर्वाचित होने तक प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे राष्ट्रपति का प्रभार संभालेंगे.

दिल्ली के कनॉट प्लेस के रेस्टारेंट में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के कनॉट प्लेस के आउट सर्किल में एक रेस्तरां में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अलका होटल के सामने आउटर सर्कल कनॉट प्लेस के एक रेस्तरां से सुबह 5:32 बजे आग लगने की सूचना मिली. मौके पर कुल 6 दमकल गाड़ियां भेजी गईं. आग पर काबू पा लिया गया है और अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है.

अमरनाथ यात्रा में आठ अन्य श्रद्धालुओं की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हुई

अमरनाथ यात्रा में पिछले 36 घंटों के दौरान आठ और श्रद्धालुओं की प्राकृतिक आपदा से मौत हो गई, जिससे यात्रा में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि कुल संख्या में 15 वे श्रद्धालु भी शामिल हैं, जिनकी मौत पिछले सप्ताह दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र गुफा के पास बादल फटने से अचानक आई बाढ़ व मलबे में दबने से हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि जिन आठ श्रद्धालुओं की मौत हुई है, उनकी पहचान राजस्थान के मोंगीलाल (52), गुजरात के व्रियग लाल हीरा चंद व्यास (57), कर्नाटक के बसावराज (68), सिंगापुर के पूणीमूर्ति (63), महाराष्ट्र की किरण चतुर्वेदी, आंध्र प्रदेश के के. सुब्रमण्यम, उत्तर प्रदेश के गोविंद शरण (34) और हरियाणा के सतवीर सिंह (70) के तौर पर की गई है. गौरतलब है कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा इस साल 30 जून को शुरू हुई थी.

द्रौपदी मुर्मू ने गोवा के सीएम समेत सांसद-विधायकों के साथ की बैठक

गोवा: राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू ने गोवा के पणजी में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ बैठक की. इस बैठक में भाजपा के विधायक और सांसद भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने गोवा के निर्दलीय विधायकों से भी मुलाकात कर उनसे समर्थन देने की अपील की.

अजमेर शरीफ दरगाह के मौलवी गौहर चिश्ती को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

अजमेर पुलिस द्वारा तेलंगाना के हैदराबाद से गिरफ्तार अजमेर दरगाह के गौहर चिश्ती को आज शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. गौहर पर पिछले 17 जून को तथाकथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. उसकी गिरफ्तारी पर अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि भड़काऊ भाषण मामले में फरार चल रहे गोहर चिश्ती को अजमेर पुलिस के दल ने गुरुवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. पुलिस की टीम उसे शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड पर अजमेर लेकर आएगा. उन्होंने बताया कि गोहर चिश्ती के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में 25 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें