मुख्य बातें
Breaking News Live : पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं. राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जोधपुर में 6 अप्रैल से 19 अप्रैल तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ‘नाइट कर्फ्यू’ लगाने का फैसला किया है. उधर, नैनीताल हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी देहरादून और हरिद्वार की सभी अदालतों को तत्काल प्रभाव से आने वाले दो सप्ताह के लिए बंद करने और सभी अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लेने के आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस और अपराधियों के बीच गोलियां चली, जिसमें 1 अपराधी घायल हुआ और 3 गिरफ़्तार हुए.
