Breaking News Updates: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. कोरोना से केरल में 70 लोगों की मौत हो गयी है. फर्जीवाड़ा आधार कार्ड के आधार पर 400 से अधिक लोगों ने नौकरी ली. अब हाईकोर्ट ने दिया है ये आदेश...
केरल में कोरोना वायरस के संक्रमण से 70 लोगों की मौत हो गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 45,136 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में अभी 2,47,227 कोरोना के एक्टिव केस हैं. आज राज्य में 1 लाख 735 सैंपल की जांच की गयी.
ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले में आइसोलेशन की अवधि 10 दिन से घटाकर 7 दिन कर दी गयी है. यदि आपमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिखता है, तो 7 दिन में आइसोलेशन खत्म हो जायेगा. ओमिक्रॉन के सभी वैरिएंट की पहचान आरटीपीसीआर टेस्ट से की जा सकती है. डॉ हर्ष महाजन ने यह जानकारी दी है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने धुरी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि अगर चन्नी साहब मेरे खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो वह धुरी आयें. अपनी 56 करोड़ की गैरकानूनी प्रॉपर्टी के बारे में भी उन्हें बयान जारी करना चाहिए. भगवंत मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कहा है कि चन्नी रेत के अवैध कारोबार में लिप्त हैं.
महान फुटबॉलर और फुटबॉल कोच सुभाष भौमिक का निधन हो गया है. वर्ष 1970 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. मोहन बगान, ईस्ट बंगाल के अलावा इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए खेलने वाले सुभाष दा ने कोलकाता के तीन बड़े क्लबों मोहन बगान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के कोच भी रहे.
पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार ने विवादित बयान दिया है. कहा है कि अगर उनके बराबर में किसी हिंदू को कार्यक्रम करने की इजाजत दी गयी, तो वो ऐसे हालात पैदा कर देंगे कि स्थिति को संभालना मुश्किल हो जायेगा.
उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट. सीट को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पूरी हो गई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. बता दें, 13 जनवरी से पार्टी उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रही है.
निर्वाचन आयोग आज यानी शनिवार को एक बैठक कर यह तय करेगा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भौतिक रैलियों और रोड शो पर उसके द्वारा लगाया गया प्रतिबंध जारी रहना चाहिए या नहीं. गत आठ जनवरी को यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनावों की तारीखों की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों, रोड और बाइक शो और इसी तरह के प्रचार कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. आयोग ने 15 जनवरी को प्रतिबंध को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि को-विन पोर्टल से कोई डेटा लीक नहीं हुआ है. मंत्रालय ने कहा कि पोर्टल पर लोगों के बारे में पूरी जानकारी सुरक्षित है क्योंकि यह डिजिटल मंच किसी व्यक्ति का ना तो पता और ना ही कोविड-19 टीकाकरण के लिए आरटी-पीसीआर जांच के नतीजों को एकत्र करता है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पहले और दूसरे चरण में जहां बीजेपी ने सीटिंग विधायकों का टिकट काटने की गलती की थी, वहीं तीसरे चरण की सीटों पर ऐसा नहीं किया है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कानपुर की सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है.