Breaking News LIVE Updates : जम्मू के सांबा जिले में पीएम मोदी आज पंचायती राज दिवस के मौके पर पंचायतों को संबोधित करेंगे. कुलगाम मुठभेड़ में ढेर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी निकले पाकिस्तानी. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
अमरावती की सांसद नवनीत राणा और रवि राणा के आवास के बाहर हंगामा करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कल मामला दर्ज होने के बाद खार पुलिस ने शिवसेना के 10 और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अब तक कुल 16 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है,तलाश जारी है. पुलिस कल सबको कोर्ट में पेश करेगी
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रविवार को खेलते समय बच्चों ने बम को उठा लिया. इससे हुए बम विस्फोट में 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना मालदा के कालियाचक के गोलापगंज चौकी के गोपालनगर गांव में घटी है. बम विस्फोट की आवाज से पूरा इलाका दहल गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बम आम के बगीचे में रखा हुआ था.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हनुमान जयंती के निकाले गए शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा की घटना के बाद रविवार को जहांगीरपुरी इलाके में तिरंगा यात्रा शुरू हुई. इस दौरान हिन्दू-मुस्लिम दोनों ही समुदायों के लोग राष्ट्रीय झंडा लेकर निकले.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में शामिल हुए. इससे पहले महान गायिका को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा एक मजबूत और समृद्ध भारत का सपना देखा और राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बेंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, राज्यपाल थावर चंद गहलोत और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद र
लद्दाख के कारगिल में रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके दोपहर 2:53 बजे महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की 4.2 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 25 अप्रैल को दिल्ली सरकार के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करेंगे. इस दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री तथा दोनों राज्यों के टॉप अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया को लेकर कहा है कि, वो INS विक्रांत मामले में आरोपी हैं. उन्होंने देश और जनता को गुमराह किया है. अगर जनता ने ऐसे लोगों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है तो भाजपा को इससे दुख नहीं होना चाहिए. ऐसे लोगों को महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेगी.
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आज यानी रविवार को पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे में पीएम मोदी करीब 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें इस केंद्र शासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के हमेशा एक-दूसरे से जोड़ने वाला बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी शामिल है. बता दें, धारा 370 हटने के बाद ये पीएम मोदी का पहला जम्मू कश्मीर दौरा है.
कुलगाम मुठभेड़ मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों की पहचान हो गई है. दोनों पाकिस्तान के नागरिक हैं. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, उनकी पहचान पाकिस्तान निवासी सुल्तान पठान और जबीउल्लाह के रूप में हुई है. दोनों को कुलगाम-शोपियां जिलों के क्षेत्रों में वर्ष 2018 से आतंकवादी और सक्रिय वर्गीकृत किया गया था.