मुख्य बातें
Breaking News: भारत और चीन के बीच एलएसी (LAC) में तनाव जारी है. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प वाले स्थान के पास भारत और चीन की सेनाओं के डिविजनल कमांडरों के बीच बैठक बेनतीजा रही है. अमेरिका ने कहा है कि दोनों देशों के तनाव पर उनकी नजर है. इसी बीच कोरोना संक्रमण के मामले दुनियाभर में बढ़ते जा रहे हैं. भारत में एक दिन में कोविड-19 से सबसे अधिक 2,003 लोगों की मौत होने के बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 11,903 हो गई है. जम्मू-कश्मीर के अंवतीपोरा के पंपोर में मुठभेड़ जारी है. देश और दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ….
