21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News : मिजोरम में आया 4.6 तीव्रता का भूकंप, भय के कारण घरों से बाहर निकले लोग

Breaking News: कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया (covid 19 in world) में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 24,850 नये केस सामने आये हैं जबकि 613 लोगों की मौत हुई है. इधर, भारत और चीन के बीच सीमा(india china tension) पर तनाव जारी है. वहीं कानपुर (kanpur encounter) में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के किलेनुमा घर को ध्वस्त कर दिया गया है. देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

मिजोरम में आया 4.6 तीव्रता का भूकंप, भय के कारण घरों से बाहर निकले लोग

मिजोरम में रविवार की शाम 5:26 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र मिजोरम के चंपई में था. जो 25 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण-पश्चिम (SSW) में स्‍थित है. इधर भूकंप के कारण लोग भय से अपने घरों से बाहर निकल आये.

पिछले 24 घंटों में बीएसएफ के 36 और जवान कोविड 19 से संक्रमित

पिछले 24 घंटों में बीएसएफ के 36 और जवान कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं जबकि 33 ठीक हुए हैं. अब तक 526 सक्रिय मामले और 817 कर्मी ठीक हो चुके हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को छह और लागों की मौत हो गयी जिसके साथ ही प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 453 हो गई है. राज्य में 224 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 19756 हो गयी जिनमें से 3640 रोगी उपचाराधीन हैं.

देश हर मोर्चे पर तैयार है, चाहे अस्पताल हो या बॉर्डर

चीन को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश हर मोर्चे पर तैयार है, चाहे अस्पताल हो या बॉर्डर, तैयारी में हम पीछे नहीं रहते.

रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का दौरा करने पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में स्थित छावनी में DRDO द्वारा निर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड 19 अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और DRDO अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी उपस्थित रहें.

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर जानकारी दी.

मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए

ओडिशा के कंधमाल जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए.

30 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस में 30 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हुई है.

नेपाल के राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे प्रचंड

नेपाल के राष्ट्रपति से मिलने पुष्प कमल दहल प्रचंड पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री ओली के विरोधी अन्य नेता भी साथ हैं.

कांग्रेस का प्रदर्शन

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ साइकिल मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल की रेट 80 से पार है इस रेट में लगभग 50 रुपए का मुनाफा सरकारें ले रही हैं.

भारत में अबतक कोरोना के कुल केस 6,73,165

भारत में अबतक कोरोना के कुल केस 6,73,165 हो गए हैं. इसमें से 244,814 ऐक्टिव केस हैं जबकि 4,09,083 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, अबतक कोरोना से कुल 19,268 मौतें हुई हैं.

प्रधानमंत्री ने पासवान को जन्मदिन पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान को जन्मदिन पर बधाई दी. मोदी ने कहा कि पासवान का प्रशासनिक अनुभव और महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों को लेकर उनकी सोच सरकार के लिए एक अहम पूंजी है.

24 घंटे में देश में कोरोना के 24,850 नये केस

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 24,850 नये केस सामने आये हैं जबकि 613 लोगों की मौत हुई है.

विकास दुबे के साथी दया शंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया

कानपुर: कल्याणपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथी दया शंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अग्निहोत्री को कल रात एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया.

पुलवामा में विस्फोट, कोई हताहत नहीं

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक विस्फोट हुआ, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने हवा में गोलियां चलाई. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक यह विस्फोट पुलवामा के गंगू इलाके में आज सुबह तब हुआ जब सुरक्षा बल उस इलाके से गुजर रहे थे. सुरक्षा बलों ने विस्फोट के बाद हवा में गोलियां चलाई.

CRPF के काफिले पर हमला

कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमले की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार IED ब्लास्ट और फायरिंग की गसी है.

बिहार में कोविड-19 के 349 नये मामले सामने आये

बिहार में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 88 हो गई. वहीं संक्रमण के 349 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 11,456 हो गए.

दक्षिणपूर्व ईरान में संयंत्र से क्लोरीन गैस के रिसाव से 70 कर्मी बीमार हुए

दक्षिणपूर्व ईरान में एक पेट्रोकेमिकल केंद्र से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से 70 कर्मचारी बीमार पड़ गए. सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना' ने बताया कि दक्षिणपूर्व खुजेस्तान प्रांत के माहशहर नगर स्थित कारून पेट्रोकेमिकल केंद्र के अधिकतर कर्मियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

कोरोना के लिए जिम्मेदार 'ड्रैगन'

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के लिए जिम्मेदार 'ड्रैगन' है.

करगिल में भूकंप

लद्दाख: करगिल में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई है.

विकास पर 50 हजार का इनाम घोषित

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के किलेनुमा घर को ध्वस्त कर दिया गया है. इधर, विकास की तलाश में पुलिस की 100 टीमें लगायी गयी हैं. विकास पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें