मुख्य बातें
Breaking News : कोरोना वायरस (covid 19) का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए देश् में कई जगह लॉकडाउन (lockdown) लगाया जा रहा है. इधर फ्रांस से आ रहे पांच राफेल विमानों (rafale fighter aircraft) का पहला जत्था 29 जुलाई को भारत (india) पहुंचेगा. ये पांचों राफेल विमान 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचेंगे. वहीं जयपुर के एक वकील ने राजस्थान (rajasthan) उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर राज्यपाल कलराज मिश्र को हटाने के लिये राष्ट्रपति को सलाह देने का केंद्र को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है. देश और दुनिया की हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…
