मुख्य बातें
Breaking News: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नंदीग्राम और कोलकाता में आज किसान यूनियनों की महापंचायत होगी. आज से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा भी शुरू हो रहा है. राजनीतिक हिंसा में मारे गये कार्यकर्ताओं के परिजनों से जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह आज मुलाकात कर सकते हैं. दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होनी है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में 15 और 16 मार्च को बैंककर्मी और अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे. इस कारण आज से चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को लेकर मनाये जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आज सात जगहों पर डिजिटल तरीके से प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की प्रमुख राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी का आज अंतिम संस्कार किया जायेगा. ऐसी ही ताजा खबरों के लिए देखते रहिए https://www.prabhatkhabar.com/
