23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार 2.0 : आर्टिकल 370-35A, सीएए, कोरोना, अयोध्या जैसे मुद्दों पर जेपी नड्डा ने कही ये बात

मोदी सरकार (modi govt 2.0 ) के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp president jp nadda ) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कोरोना काल का जिक्र किया और कहा कि भारत ने नरेंद्र मोदी (narendra modi) जी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लडी. इस जंग को हमने बहुत ही अच्छे तरीके से लड़ा जिसके कारण आज भारत की स्थिति संभली हुई है.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कोरोना काल का जिक्र किया और कहा कि भारत ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लडी. इस जंग को हमने बहुत ही अच्छे तरीके से लड़ा जिसके कारण आज भारत की स्थिति संभली हुई है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत में नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर उनको अपनी ओर से और करोड़ों कार्यर्ताओं की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. पार्टी के अध्यक्ष की दृष्टि से शुभकामनाएं देता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी जी पूरी ताकत के साथ जैसा उन्होंने पिछले छह वर्षों में देश की सेवा प्रधानमंत्री के रूप में की है उसी ताकत के साथ पूरी शक्ति से देश की सेवा में जुटे रहें.

Also Read: मोदी सरकार 2.0 का एक वर्ष पूरा होने पर विशेष : आत्मविश्वास से जगमगाता आत्मनिर्भर भारत

आगे भाजपा अध्यक्ष ने कि आज हम जब एक साल पूरा कर रहे हैं तो पूरा विश्व कोरोना के साये में है. अन्य देशों के मुकाबले भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई इस तरह लड़ी जिसमें भारत की स्थिति संभली हुई है. लॉकडाउन के समय भारत की कोरोना टेस्ट की क्षमता सिर्फ 10,000 टेस्ट प्रतिदिन थी और आज ये क्षमता 1.60 लाख टेस्ट प्रतिदिन है. आज देश में करीब 4.50 लाख पीपीई किट्स प्रतिदिन देश में बन रहे हैं. करीब 58,000 वेंटिलेटर्स देश में बन रहे हैं.

मीडिया को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि भारत ने इस संकट में खुद को संभाला है और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम आत्मनिर्भर भारत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. स्वदेशी और स्वावलंबन के मंत्र को लेकर हम आज आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1.70 लाख करोड़ का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज दिया गया. उसके माध्यम से 80 करोड़ लोगों के राशन की व्यवस्था की गई. 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में 500 रुपये की मदद, बुजुर्गों और दिव्यांगों को आर्थिक सहायता और मनरेगा मजदूरी में वृद्धि की गई.

उन्होंने कहा कि मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में बहुत डिसाइसिव फैसले लिए गए हैं. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A को निरस्त किया गया यह प्रधानमंत्री जी की इच्छा शक्ति का नतीजा था और इसके सूत्रधार बने हमारे गृह मंत्री श्री अमित शाह… प्रधानमंत्री मोदी जी ने फैसला लिया और इस फैसले के कारण आज सीएए लागू हुआ और उनको मुख्यधारा में शामिल होने का मौका मिला. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्षों से नागरिकता संशोधन बिल लटकाया जा रहा था. अफगानिस्तन, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के शिकार शरणार्थियों को नागरिकता मिलनी चाहिए थी लेकिन ये हो नहीं पा रहा था.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे जीवन में एक सपना रहा और ये दशकों का नहीं, सदियों का सपना था कि रामलला का भव्य मंदिर अयोध्या में बने. इसका निश्चित रूप से सुप्रीम कोर्ट के पांचों बेंच के जजों ने एकमत से फैसला दिया. इस फैसले को न आने देने में कांग्रेस ने लंबे समय तक अडंगा लगाया.

Posted by : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel